इंटरनेट डेस्क। उत्तर भारत में हुई बर्फबारी का प्रभाव राजस्थान में भी देखने को मिल रहा है। इसी कारण प्रदेश में इस बार समय से पहले सर्दी आ गई है। प्रदेश के कुछ शहरों का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज पहुंच चुका है। प्रदेश में आगामी 4 से 5 दिन सर्दी स्थिर रहेगी। मौसम विभाग की ओर से सोमवार को सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 33.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान नागौर में 6.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।
जयपुर मौसम विभाग के मुताबिक, अगले एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रहेगा। आगामी 24 घंटों में जयपुर और अजमेर संभागों में कुछ स्थानों पर शीत लहर चल सकती है। आज तेज सर्दी बनी रहेगी और रात का तापमान पांच से छह डिग्री तक गिर सकता है। इस दौरान दिन में धूप का असर भी कम होगा। शेखावाटी क्षेत्र में उत्तरी हवाओं के सक्रिय रहने और साफ आसमान के कारण मिट्टी तेजी से ठंडी हो रही है, जिससे तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है।
प्रदेश के प्रमुख शहरों में इतना रिकॉर्ड हुआ न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को राजधानी जयपुर में 13.4 डिग्री, पिलानी में 9.8 डिग्री, सीकर में 11.4 डिग्री, कोटा में 14.0 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 11.8 डिग्री, अजमेर में 9.8 डिग्री, भीलवाड़ा में 11.6, अलवर में 9.0 डिग्री, बाड़मेर में 17.8 डिग्री, जैसलमेर में 15.6 डिग्री, जोधपुर में 12.2 डिग्री, बीकानेर में 15.0 डिग्री, चूरू में 9.6 डिग्री, जालौर में 11.3 डिग्री, सिरोही में 9.1 डिग्री, करोली में 9.7 डिग्री, श्री गंगानगर में 11.6 डिग्री, नागौर में 6.9 डिग्री और दौसा में 8.7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है।
PC:rajasthan.ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like

Utpanna Ekadashi 2025: उत्पन्ना एकादशी कब है, 15 या 16 नवंबर? जानें सही डेट, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

कौन था UP एसटीएफ के एनकाउंटर में मारा गया आसिफ टिड्डा? खौफ इतना कि पुलिस को रखना पड़ा 1 लाख का इनाम

Solar Eclipse: दुनिया में कब लगने जा रहा अगला सूर्यग्रहण, दिन में छाएगा अंधेरा, जानें किन-किन देशों में दिखेगा अद्भुत नजारा

सहारनपुर, सूरत, कश्मीर, फरीदाबाद... कैसे जुड़ रहे दिल्ली ब्लास्ट के लिंक? जानिए पूरी कहानी

बिहार विधानसभा चुनाव : पहले दो घंटे में 14.55 प्रतिशत मतदान





