Next Story
Newszop

Roger Binny: आ गई पूरी कहानी सामने, जाने क्यों रोजर बिन्नी को देना पड़ा अपने पद से इस्तीफा

Send Push

इंटरनेट डेस्क। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड में अचानक बड़ा बदलाव देखने को मिला है। मौजूदा अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनकी जगह अब राजीव शुक्ला को अंतरिम अध्यक्ष बनाया गया है। राजीव शुक्ला अभी तक बीसीसीआई के उपाध्यक्ष के पद पर कार्यरत थे।

रोजर बिन्नी ने क्यों दिया इस्तीफा?
मीडिया रिपोटर्स की माने तो रोजर बिन्नी ने यह पद इसलिए छोड़ा क्योंकि बीसीसीआई के नियमों के मुताबिक 70 साल की उम्र पार करने के बाद कोई भी अधिकारी पद पर नहीं रह सकता। यह नियम सुप्रीम कोर्ट की सिफारिशों पर बने संविधान के अनुसार लागू है। यही कारण है कि रोजर बिन्नी को अपना पद छोड़ना पड़ा।

वहीं अब राजीव शुक्ला के सामने सबसे बड़ी चुनौती यह हैं कि एशिया कप 2025 से पहले नए स्पॉन्सर को फाइनल करना है। हाल ही में ड्रीम11 ने बीसीसीआई के साथ अपना करार खत्म कर दिया है। ऐसे में बोर्ड को अगले दो हफ्तों में नया स्पॉन्सर तलाशना होगा, क्योंकि एशिया कप 10 सितंबर से शुरू हो रहा है।

pc - times now

Loving Newspoint? Download the app now