इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी किसी पहचान की मोहताज नहीं है। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ढेर सारी बातें की हैं। इस बातचीत में उन्होंने अपनी बेटी को लेकर भी बातें की। उन्होंने बताया कि एक्ट्रेस और उनके हसबैंड ने बेटी को पब्लिक की नजरों से दूर रखने का फैसला क्यों किया।
एएनआई से बात करते हुए, रानी ने कहा, हमारी बेटी के लिए भी हम दोनों की सोच एक ही है। हम नहीं चाहते थे कि वह कभी ऐसी स्थिति में आए जहां उसे जरूरत से ज्यादा एक्सपोजर मिले। जिससे उसे ऐसा महसूस हो कि उसके साथ कुछ स्पेशल हो रहा है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस बारे में आगे बातें करते हुए रानी मुखर्जी ने कहा, क्योंकि जब वह बड़ी होगी, जब वह अपनी पसंद का करियर चुनेगी तो वह जो भी पहचान अर्जित करेगी, वह अपनी योग्यता यानी मेरिट से ही अर्जित करेगी। उसे यह पहचान इसलिए नहीं मिलती कि उसके माता-पिता फेमस हैं। उसे यह पहचान खुद अर्जित करनी चाहिए।
pc- ndtv
You may also like
क्यों लगाती हो सिंदूर? राष्ट्रपति के पूछने` पर भरी महफिल में रेखा ने खोल दिया वो राज जिसके जवाब का था पूरे देश को इंतजार
चेंबर ने उपायुक्त से पंडरा की जगह अन्य स्थान पर मतगणना कराने का किया आग्रह
Baba Ramdev ने बताए तुरंत कब्ज तोड़ने` के उपाय, कहा इस फल को खाने पर आधे घंटे में पूरी तरह पेट हो जाएगा साफ
आंध्र प्रदेश में खुदाई में मिली रहस्यमयी तिजोरी का खुलासा
वाह रे लोग वह मदद की गुहार` लगाता रहा लेकिन लोग वीडियो बनाते रहे ट्रेन से गिरने के बाद जख्मी युवक ने तड़पकर अपना दम तोड़ दिया