खेल डेस्क। करुण नायर (नाबाद 52 रन) की अर्धशतकीय पारी के दम पर भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेले जा रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के अन्तिम मैच के बारिश से प्रभावित पहले दिन भारत छह विकेट गंवाकर 204 रन बनाने में सफल रहा। मैच का पहला दिन दिसंबर 2016 में चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 303 रनों की पारी खेलने वाले करुण नायर के लिए विशेष रहा।
तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज के तीन टेस्ट में खास प्रदर्शन नहीं करने वाले करुण नायर ने अन्तिम मैच की पहली में नाबाद 52 रन की पारी खेल भारत को खराब स्थिति से बाहर निकाला। उन्होंने 3271 दिन बाद टेस्ट में अपना दूसरा 50 से ज्यादा का स्कोर बनाकर खुद की और भारतीय टीम की उम्मीदें जिंदा रखीं हैं।
इस सीरीज से पहले करुण नायर को मार्च 2017 में आखिरी टेस्ट खेलने को मिला। इसके बाद किसी को उम्मीद नहीं थी कि उन्हें टेस्ट क्रिकेट में फिर से खेलने का मौका मिलेगा। घरेलू क्रिकेट में अच्छे रन बनाने के बाद उनका तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज के लिए भारतीय टीम में चयन हुआ था।
छह पारियों में नहीं लगा सके थे एक भी अर्धशतक
हालांकि सीरीज की पहली छह पारियों में 00, 20, 31, 26, 40 और 14 रन ही बना सके। एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके। इसके बाद उन्हें एक टेस्ट से बाहर भी कर दिया गया था। पांचवें टेस्ट में उन्होंने अर्धशतक लगाकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। ऋषभ पंत के चोटिल होने और पिच पर घास को देखते हुए करुण नायर को अन्तिम टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में जगह दी थी।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
5 साल से कम उम्र के गंभीर कुपोषित बच्चों में एंटीबायोटिक प्रतिरोध संभव : शोध
राहुल गांधी के कृषि क़ानूनों पर धमकी वाले दावे को लेकर अरुण जेटली के बेटे ने दिया जवाब
ताजा खाना सेहत के लिए अच्छाˈ होता है लेकिन ये 5 चीजें बासी होने पर शरीर के लिए बन जाती हैं अमृत
राहुल गांधी को अपनी भाषा पर नियंत्रण रखना चाहिए : नीरज कुमार
अमेरिका-रूस तनाव से कच्चे तेल की कीमतें 80 डॉलर प्रति बैरल तक जा सकती हैं : रिपोर्ट