खेल डेस्क। भले ही सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2025 का 55वां मैच में बारिश के कारण रद्द हो गया हो, लेकिन मुकाबले में स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज करवा ली है। मैच में उन्होंने 14 गेंदों में एक चौके की मदद से 10 रन बनाए। राहुल ने मैच में एक चौका लगाया।
इस चौके से उन्होंने टी20 क्रिकेट में अपने 1000 चौके पूरे किए। केएल राहुल इसके साथ ही टी20 क्रिकेट में 1000 या ज्यादा चौके जमाने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज बने। टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौके जमाने का भारतीय रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज हैं। वह अभी तक 1602 चौके लगा चुके हैं।
मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा 1588 चौके के साथ इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर काबिज हैं। पूर्व भारतीय ओपनर शिखर धवन 1324 चौके के साथ तीसरे, भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव 1204 चौकों के साथ चौथे और चेन्नई सुपरकिंग्स के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना 1204 चौकों के साथ पांचवें स्थान पर काबिज हैं। वहीं भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल 1000 चौकों के साथ छठे स्थान पर हैं।
बारिश के कारण रद्द हुआ मैच
आईपीएल 2025 55वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स का सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बल्लेबाजी में प्रदर्शन खराब रहा। पहले बल्लेबाजी का आमंत्रण स्वीकार करने वाली दिल्ली कैपिटल्स ने 29 रन के स्कोर पर अपने शीर्ष पांच विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद आशुतोष शर्मा (41) और ट्रिस्टन स्टब्स (नाबाद 41) की पारियों के दम पर दिल्ली निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 133 रन बनाने में सफल रही। इसके बाद बारिश के कारण मैच रद्द करना पड़ा।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
रूबीना दिलैक खाना पकाते वक्त भी रहती हैं टिप-टॉप, चुटीले अंदाज में बताई दिल की बात
Health: तरबूज के बीजों को बेकार समझ कर ना फेंके, होते हैं ये गजब के फायदे, बस जान लें इस्तेमाल करने का तरीका
पाकिस्तान की किसी भी नापाक हरकत को बर्दाश्त नहीं करेगी मोदी सरकार : शांतनु ठाकुर
इस साल हैदराबाद की परिस्थितियां हमारी उम्मीदों के मुताबिक नहीं थीं : विटोरी
दोमुंहा और गेहुअन सांप दिखा पुलिस वाले को लूट लिया, थड़पखना मस्जिद के पास 'साधुओं' ने किया कांड