इंटरनेट डेस्क। भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली सोशल मीडिया में भी काफी पसंद किए जाते हैं। वह सोशल मीडिया में काफी एक्टिव भी रहते हैं इसलिए उनके द्वारा डाले गए किसी भी फोटो और वीडियो में मिनट में ही लाखों लाइक और कमेंट आ जाते हैं। ताजा मामला विराट कोहली और एक्ट्रेस अवनीत कौर से जुड़ा हुआ है जहां विराट कोहली ने उनकी तस्वीर लाइक कर दी जिसके बाद सोशल मीडिया में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। विराट कोहली द्वारा तस्वीर लाइक किए जाने के बाद उनके फैंस आपस में लगाते हुए नजर आए और सोशल मीडिया में विराट कोहली के फैंस दो हिस्से में बात गए।
विराट कोहली ने दी सफाईविराट कोहली द्वारा लाइक की गई तस्वीर के बाद सोशल मीडिया में हंगामा लगातार बढ़ता गया। इसके बाद विराट कोहली को ही मैदान में आना पड़ा और उन्होंने यह साफ किया कि इंस्टाग्राम की एल्गोरिदम के कारण यह तस्वीर उनसे लिखे हो गई थी इसके पीछे और भी कोई करण ढूंढने की कोशिश मत करिए क्योंकि कुछ भी हाथ नहीं लगेगा। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि है जो कुछ भी हुआ गलती से हुआ और मेरा इसके अलावा कोई इंटरेस्ट नहीं था हालांकि मैं ऐसा नहीं कहता की तस्वीर पूरी थी लेकिन मैंने कुछ सोच समझकर लाइक किया ऐसा बिल्कुल भी नहीं है।
आईपीएल 2025 में चल रहा है बल्लाआईपीएल 2025 में विराट कोहली का बल्ला जोर-जोर से चल रहा है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के आगे होने के पीछे का एक कारण विराट कोहली का फॉर्म में वापस लौटना भी है। इस आईपीएल में विराट कोहली का औसत जबरदस्त है और उनके फैंस को पूरा विश्वास है कि आरसीबी इस बार अपनी पहली ट्रॉफी जीतने में कामयाब हो जाएगी।
PC : IndiaDaily
You may also like
Delhi's Sudden Downpour Stuns IMD, Forces Red Alert Amid May Weather Chaos
राजस्थान के इन बॉर्डर इलाकों में जमीनों की फर्जी बिक्री का बड़ा रैकेट, असली मालिक की पहचान पर बना रहे नकली दस्तावेज
मां से भी ज्यादा खूबसूरत लगती हैं समायरा, 19 साल की उम्र में भी मासी करीना को भी बोल्डनेस में देती हैं टक्कर 〥
ओवैसी ने पसमांदा मुसलमानों के जाति सर्वेक्षण की क्यों मांग रखी?
Star Wars Pinball 7 Headlines Friday's Best Android Game Deals: HOOK 2, Groundskeeper2, and More