इंटरनेट डेस्क। मेें लोगों को गर्मी का कहर झेलना पड़ रहा है। गर्मी का कहर झेल रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर आई है। खबर ये है कि आज से दो दिनों तक प्रदेश में बारिश का दौर शुरू होने वाला है। मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के 14 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया गया है। इससे लोगों को गर्म से राहत मिलेगी।
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते राजधानी जयपुर के साथ ही अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, झुंझुनू, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, बीकानेर, चुरू, हनुमानगढ़, नागौर और गंगानगर आदि जिलों में बारिश हो सकती है। बारिश के कारण अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट आ सकती है।
बाड़मेर रहा देश का सबसे गर्म शहर रहा, 46.4 डिग्री सेल्सियस तापमान हुआ रिकॉर्ड
मौसम विभाग के अनुसार, गत 24 घंटों में बाड़मेर देश का सबसे गर्म शहर रहा। यहां पर 46.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया है। प्रदेश के अधिकांश शहरों में दिन और रात दोनों समय हीट वेव ने लोगों पर कहर ढाया है। विभाग की ओर से गर्मी के इस प्रकोप से बचने के लिए लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
इन शहरों में 44 से 47 डिग्री सेल्सियस के बीच पहुंचा तापमान
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में अधिकतम तापमान सामान्य से 5 से 8 डिग्री तक अधिक पहुुंच चुका है। प्रदेश के जैसलमेर, बाड़मेर, चित्तौडग़ढ़, कोटा, चूरू और बीकानेर जैसे शहरों में तापमान 44 से 47 डिग्री सेल्सियस के बीच पहुंच जा चुका है। लोगों को बेवजह घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए।
PC:libertyspecialtymarketslatam
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
क्रेडिट रेटिंग में सुधार से Vodafone Idea के 25000 करोड़ रुपये के कर्ज जुटाने के प्रयासों को बढ़ावा मिलेगा
आईएएस इंटरव्यू में पूछे गए दिलचस्प सवाल और उनके जवाब
हल्द्वानी में 12 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या का प्रयास
कांग्रेस, राजद ने बाबा साहेब को अपमानित किया : सम्राट चौधरी
नेहरू ने अंबेडकर को किया अपमानित, जबकि पीएम मोदी ने भारत रत्न देकर किया सम्मानित : कंगना रनौत