इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीपावली के मौके पर देशवासियों को एक पत्र लिखकर हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। पीएम ने बताया कि यह अयोध्या में राम मंदिर के भव्य निर्माण के बाद दूसरी दीपावली है, उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम हमें धर्म का पालन करना और अन्याय से लड़ने का साहस देते हैं।
इसका जीवंत उदाहरण कुछ महीने पहले हुए ऑपरेशन सिंदूर में देखा गया, जब भारत ने धर्म का पालन किया और अन्याय का बदला लिया. प्रधानमंत्री ने अपने पत्र में कहा कि हाल के दिनों में कई लोगों ने हिंसा का रास्ता छोड़कर विकास की मुख्यधारा को अपनाया है और संविधान में यकीन जताया है, पीएम ने इसे राष्ट्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो उन्होंने कहा कि इन ऐतिहासिक उपलब्धियों के बीच, देश ने हाल के दिनों में नेक्स्ट-जनरेशन सुधारों की शुरुआत की है, नवरात्रि के पहले दिन कम जीएसटी दरें लागू की गईं। पीएम मोदी ने बताया कि जीएसटी बचत उत्सव के दौरान नागरिकों की हज़ारों करोड़ रुपये की बचत हो रही है।
pc- amar ujala
You may also like
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने दीपावली पर्व पर किया 132 के.व्ही. जी आई एस सब-स्टेशन फूलबाग का औचक निरीक्षण
एथलेटिक्स चैंपियनशिप अनुशासन और उत्कृष्ट प्रबंधन का बने उदाहरण : उपायुक्त
बेटियां प्रदेश का गौरव, उनके जीवन को सुखी बनाने में नहीं छोड़ेंगे कोई कसर: मुख्यमंत्री डॉ. यादव
राजद–कांग्रेस को सरकार से बाहर करे झामुमो : आजसू
भाजपा सरकार किसानों व लोगों की आर्थिक तरक्की के लिए गौपालन को बढ़ावा दे रही है- हेमंत