जयपुर। राजधानी जयपुर के हरमाड़ा में सोमवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अचानक उच्च स्तरीय बैठक बुलाकर अधिकारियों को कई निर्देश दे दिए हैं। प्रदेश में सड़क हादसों को रोकने के लिए सीएम भजनलाल ने बैठक में परिवहन, पुलिस और सार्वजनिक निर्माण विभाग को संयुक्त रूप से प्रदेशभर में मंगलवार से आगामी 15 दिन तक सड़क सुरक्षा अभियान चलाने के निर्देश दिए।

सीएम निवास पर ट्रैफिक एवं सड़क सुरक्षा को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए सीएम भजनलाल ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की नियमित बैठक नहीं लेने वाले जिला कलक्टर्स से जवाब लेने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भारी वाहन लाइसेंस नवीनीकरण के समय प्रस्तुत की जाने वाली आंखों की जांच रिपोर्ट गलत पाए जाने पर उसे जारी करने वाले संबंधित डॉक्टर के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए।
सीएम भजनलाल ने परिवहन और पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि शराब पीकर वाहन चलाने और ओवरस्पीड के बार-बार चालान होने पर वाहन चालक का लाइसेंस निरस्त किया जाए। उन्होंने सड़क सुरक्षा अभियान के तहत प्रदेश में चिन्हित ब्लैक स्पॉटों को शीघ्र ठीक करवाने एवं राष्ट्रीय व राज्य राजमार्गों पर अवैध कट को शीघ्र बंद करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने जयपुर-कोटा, जयपुर-दिल्ली, जयपुर-अजमेर व जयपुर-भरतपुर हाईवे पर वाहन चालकों के लिए नवीन आरामस्थलों के लिए जमीन चिन्हित कर बनवाने के निर्देश दिए।

नो एंट्री जोन में गलत समय पर भारी वाहन आने पर सख्त कार्रवाई की जाए
 सीएम भजनलाल ने इस दौरान एनएचएआई के अधिकारियों को राजस्थान में भारतमाला राष्ट्रीय राजमार्ग और दिल्ली-मुंबई औद्योगिक कॉरिडोर के किनारे समस्त अवैध निर्माणों व ढाबों को शीघ्र हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हाईवे पर तय स्थानों को छोड़कर वाहन रोकने वाले चालकों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की जाए। सीएम ने कहा कि प्रदेश में नो एंट्री जोन में गलत समय पर भारी वाहन आने पर सख्त कार्रवाई की जाए तथा नो एंट्री जोन के क्षेत्र व समय की पुनः समीक्षा की जाए।
PC:dipr.rajasthan
 अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like

जल संकट है तो वर्षा का पानी बचाएं, पर्यावरणविद डॉ प्रशांत का सीएम को पत्र

नौकरी मिलेगी या नहीं, मम्मी-पापा मुझे माफ कर देना... हरियाणा के होटल में राजस्थान की छात्रा ने किया सुसाइड

आईएएनएस-मैटराइज सर्वे : बिहार में एनडीए को 'बंपर' बहुमत, अकेले भाजपा को 80 से ज्यादा सीटें

Bajaj Finserv ने फेस्टिव सीजन में बांटे 63 लाख लोन, जोड़े 23 लाख नए ग्राहक, कंपनी शेयर्स में बढ़त

पश्चिम बंगाल में SIR शुरू मगर वोटरों में क्यों मची है 2002 की वोटर लिस्ट हासिल करने की आपाधापी





