Next Story
Newszop

Rahul Gandhi ने अब इस बात के लिए केन्द्र सरकार पर साधा निशाना, सरकार ने सिर्फ दिखावे के लिए कमेटी...

Send Push

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अब रेलवे के लोको पायलटों की समस्याओं को लेकर केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है।कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अघ्यक्ष राहुल गांधी ने इस संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ी बात कही है। राहुल गांधी ने आज इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि पिछले साल जब मैं रेलवे के लोको पायलटों से मिला, तो उनकी स्थिति जानकर गहरी चिंता हुई थी। 14-14 घंटे की शिफ्ट, लगातार रात की ड्यूटी, न पर्याप्त आराम, न खाने का ब्रेक और न शौचालय की सुविधा।

हादसों के बाद रेलवे ;मानवीय चूक कहकर पल्ला झाड़ लेता है
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने संबंध में आगे कहा कि हादसों के बाद रेलवे ;मानवीय चूक कहकर पल्ला झाड़ लेता है, लेकिन यह नहीं बताता कि कर्मचारियों से कैसे अमानवीय तरीके से काम लिया जाता है। उनकी बुनियादी मांगें थीं — काम के घंटे तय हों और बेहतर माहौल मिले, लेकिन सरकार ने सिर्फ दिखावे के लिए कमेटी बना दी, समाधान की कोई मंशा नहीं थी।

यह न्याय की लड़ाई है और हम इसमें लोको पायलटों के साथ हैं
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि अब खाना और टॉयलेट ब्रेक जैसी मांगें भी यह कहकर ठुकरा दी गई हैं कि यह व्यावहारिक नहीं है। ये न सिर्फ लोको पायलटों के साथ अन्याय है, बल्कि उन करोड़ों यात्रियों की सुरक्षा से भी खिलवाड़ है जो ट्रेनों से सफर करते हैं। यह न्याय की लड़ाई है और हम इसमें लोको पायलटों के साथ हैं — जब तक सरकार बहरी बनी रहेगी, आवाज उठाते रहेंगे।

PC:tv9hindi
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें

Loving Newspoint? Download the app now