Next Story
Newszop

Aadhaar Card: जल्द ही आने वाला है आधार से जुड़ा ये नया एप, वेरिफिकेशन के लिए नहीं करना होगा ऐसा

Send Push

इंटरनेट डेस्क। आधार कार्ड देशवासियों के महत्वपूर्ण दस्तावेजों में शामिल हो चुका है। अब आधार को लेकर एक बड़ी खबर आई है। खबर ये है कि केंद्रीय संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नए आधार एप को लॉन्च करने की घोषणा की है।

इस नए आधार एप के आने के बाद फेस आईडी और क्यूआर स्कैनिंग से ही व्यक्ति का वेरिफिकेशन हो जाएगा। इस एप के आने के बाद आधार कार्ड की हार्डकॉपी रखने की व्यक्ति को जरूरत नहीं होगी। बताया जा रहा है कि ये एप्लीकेशन अभी बीटा टेस्टिंग में है।

देश में इस आधार एप के आने के बाद डिजिटल वेरिफिकेशन के लिए मोबाइल नंबर या ओटीपी की आवश्यकता नहीं होगी। फेस आईडी और क्यूआर स्कैनिंग से ही व्यक्ति का ये काम हो जाएगा। इस नए एप की विशेष बात ये है यूजर्स की स्वीकृति के बिना उनका डाटा कहीं शेयर नहीं हो सकेगा। लोगों को इस एप का इंतजार है।

PC:businesstoday
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
Disclaimer: This Content Has Been Sourced And Edited From amarujala

Loving Newspoint? Download the app now