इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के ज्यादातर जिलों से मानसून की विदाई हो चुकी है, लेकिन उदयपुर, कोटा संभाग में अभी बारिश का दौर जारी है। जयपुर मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार, इन दोनों संभागों के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की-मध्यम बारिश की गतिविधियां आगामी 3-4 दिन जारी रहने की संभावना है।
वहीं प्रदेश के अधिकतर जिलों में आज और कल मौसम ड्राई रहने की आशंका हैं। विशेष रूप से पश्चिम राजस्थान के जिलों में लगातार शुष्कता बढ़ रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी से नया सिस्टम बनने के चलते सितम्बर के आखरी सप्ताह में राजस्थान के दक्षिण पूर्वी जिलों में हल्की बारिश होगी। हालांकि इसके बाद प्रदेश से मानसून की पूरी तरह विदाई हो जाएंगी।
लोगों को करना पड़ रहा है गर्मी का सामना
जयपुर सहित प्रदेश के ज्यादातर जिलों में मौसम ड्राई है और दिन के तापमान की बढ़ोतरी के चलते लोगों का यहां पर गर्मी का भी सामना करना पड़ रहा है। इन जिलों में तापमान में भी इजाफा हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, 24 घंटों में श्रीगंगानगर और चुरू में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 38. दर्ज किया गया है।
प्रमुख शहरों में इतना तापमान रहने की संभावना
राजधानी जयपुर में तापमान 31.4 डिग्री, जोधपुर का तापमान 29.2 डिग्री, उदयपुर का तापमान 27 डिग्री और कोटा का तापमान 29.8 डिग्री, अजमेर में 36 डिग्री, भीलवाड़ा में 33.6 डिग्री, दौसा में 36.6 डिग्री, प्रतापगढ़ में 33.1 डिग्री, झुंझुनूं में 36.3 डिग्री, बाड़मेर में 37.4 डिग्री, जैसलमेर में 37.8 डिग्री, सीकर में 36 डिग्री, कोटा में 36.7 डिग्री, चितौड़गढ़ में 33.3 डिग्री, उदयपुर में 32.5 डिग्री, सिरोही में 32.1 डिग्री, जोधपुर में चूरू में 38.7 डिग्री और श्रीगंगानगर में 39.5 डिग्री अधिकतम तापमान रहने की संभावना मौसम विभाग की ओर से जातई है।
PC:navbharattimes
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
तमिलनाडु: महिषा सूरसम्हारम उत्सव के लिए कड़ी सुरक्षा, लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना
फराह खान ने बताया, 'गफूर' गाना सिर्फ एक दिन में किया शूट
वेस्टइंडीज सीरीज में उप-कप्तानी मिलने की जानकारी नहीं थी : रवींद्र जडेजा
भारत के इस गाँव में बोलकर नहीं` बल्कि सीटी बजाकर लोग करते हैं एक-दूसरे से बात
W,W,W,W: Mohammed Siraj ने रचा इतिहास, Mitchell Starc का महारिकॉर्ड तोड़कर खास रिकॉर्ड लिस्ट में बने नंबर-1