इंटरनेट डेस्क। वी मार्ट लिमिटेड की ओर से अपने निवेशकों के लिए बड़े तोहफे की घोषणा की गई है। जो जानकारी दी गई है उसके अनुसार कंपनी के निवेशकों के लिए 3:1 के अनुपात में बोनस शेयर प्रदान किया जाएगा। इसका मतलब यह है कि शेयर धारकों को एक शेयर के बदले तीन बोनस शेर मिलेगा। हालांकि अब तक की संबंध में बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट की घोषणा नहीं की गई है। बता दे कि यह पहला मौका है जब वी-मार्ट रिटेल के द्वारा अपने शेयर होल्डरों को इस तरह से बोनस शेयर दिया जा रहा है।
पहले चल रही थी घाटे में अब आई मुनाफे मेंवी मार्ट रिटेल लिमिटेड मार्च 2025 के बाद से लगातार मुनाफे में लौट आई है। इसके पहले यह कंपनी लगातार घाटे में चल रही थी लेकिन जनवरी से लेकर मार्च 2025 के बीच कंपनी को 18.5 करोड रुपए का फायदा हुआ है। इसके पहले पिछले साल इसी दौरान कंपनी को करीब करीब 39 करोड रुपए का घाटा हुआ था। कंपनी का फायदा होने के बाद उन्होंने अपने शेयर होल्डरों के बारे में सोचा है जिससे शेयर धारकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।
बेसिस प्वाइंट पहुंचा 8.7%
जनवरी से लेकर मार्च 2025 के बीच हुए मुनाफे के बाद कंपनी का बेसिस प्वाइंट 8.7% तक जा पहुंचा है। इससे पहले पिछले साल इसी अवधि में या 6% था। एक के बदले तीन शेयर की घोषणा के बाद से लोगों में शेयर जारी करने का इंतजार देखा जा रहा है।
PC : BWRetailworld
You may also like
विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस आज, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत बोले 'देश में पत्रकारिता की भूमिका अहम'
Sambhal CO Anuj Chaudhry Transfer: संभल के सीओ अनुज चौधरी का ट्रांसफर, होली और जुमा पर बयान देकर चर्चा में आए थे
रात को ब्रा पहनकर सोना चाहिए या नहीं.? 99% महिलाएं लेती हैं गलत फैसला 〥
श्री सांवलिया जी सेठ के खजाने एकबार फिर तोड़ा रिकॉर्ड, 25 करोड़ कैश के साथ निकला इतने किलो सोना-चांदी
Pushya Nakshatra 2025: जानिए सालभर की शुभ तिथियां और महत्व