खेल डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के बीच में एक स्टार ऑलराउंडर को टूर्नामेंट में जगह मिली है। गुजरात टाइटंस के लिए बीच टूर्नामेंट ही अच्छी खबर आई है। खबर ये है कि आईपीएल 2025 के बीच में गुजरात टाइटंस की टीम में दासुन शनाका की एक बार फिर से वापसी हुई है। उन्हें चोटिल न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स की जगह गुजरात टाइटंस टीम में जगह दी गई है। शनाका के लिए गुजरात की टीम ने 75 लाख रुपए खर्च किए हैं।
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में श्रीलंका के पूर्व कप्तान शनाका को कोई खरीददार नहीं मिला था। आपको बता दें कि ग्लेन फिलिप्स सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में फील्डिंग करते समय चोटिल हो गए थे। ये स्टार क्रिकेटर ईशान किशन के स्ट्रोक को रोकने के चक्कर में गिर पड़े थे। इसी कारण उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था। चोटिल होने के कारण वह आईपीएल 2025 से बाहर होकर स्वदेश लौट गए हैं।
गौरतलब है कि श्रीलंका के पूर्व कप्तान दासुन शनाका ने आईपीएल 2023 में गुजरात की टीम की ओर से तीन मुकाबलों में केवल 26 रन बनाए थे। अब सीजन के बीच में ही उनकी किस्मत चमकी है। शनाका ने अभी तक लंकाई टीम के लिए 102 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 1456 रन बनाने के साथ ही 33 विकेट हासिल किए हैं।
गुजरात टाइटंस का ऐसा रहा है प्रदर्शन
शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात टाइटंस का आईपीएल के इस संस्करण में अच्छा प्रदर्शन रहा है। टीम ने कुल 6 मुकाबलों में से चार में जीत हासिल की है। वहीं केवल दो मैचों में उसे हार मिली है। वह अभी 8 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे नंबर पर मौजूद है।
PC:hindi.asianetnews,espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
दलित बच्ची की चीख न सुनाई पड़े, इसलिए मुँह में कपड़ा ठूँस देता था फैजल, दाँतों से…..लडकियों के साथ ऐसा वहशीपना… कलेजा चीर देता है ⑅
कोचिंग सेंटर में प्यार फिर लिवइन में लिये मजे.. अब फ्रिज में खत्म हो गई कहानी ⑅
Samsung Galaxy M35 5G पर ₹3000 की भारी छूट, 8GB RAM और 50MP कैमरा का धमाका ऑफर
एक तिहाई डिजिटल भुगतान क्रेडिट कार्ड और EMI के जरिए हो रहे हैं, यहां UPI का दबदबा
राजौरी के कालाकोट में भारी आंधी-तूफान और ओलावृष्टि से संपत्ति को नुकसान