Next Story
Newszop

केंद्र सरकार को आतंकियों से सख्ती से निपटना चाहिए : अबू आजमी

Send Push

मुंबई, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर महाराष्ट्र सपा नेता अबू आजमी ने कहा कि केंद्र सरकार को आतंकियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करनी चाहिए।

बुधवार को अबू आजमी ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात की। उन्होंने कहा कि पहलगाम में हुई आतंकी घटना से बेहद दुखी हूं। पर्यटक अपने परिवार संग घूमने के लिए पहलगाम गए थे। लेकिन, आतंकियों ने उन्हें मार दिया। मैं समझता हूं कि जो भी इसके पीछे दोषी हैं उनके खिलाफ सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए। क्योंकि, इस तरह की घटना से पहलगाम के स्थानीय लोग भी सीधे तौर पर प्रभावित होते हैं। यहां के लोग टूरिज्म पर भी निर्भर करते हैं। अगर आतंकी घटनाएं होंगी तो पर्यटक दूरी बना लेंगे। जिससे उनके सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो जाएगा।

सपा नेता अबू आजमी ने कहा कि इससे पहले पुलवामा में आतंकी हमला हुआ था। लेकिन, आज तक पुलवामा का सच सामने नहीं आया। उस दौरान बहुत सारी बाते कही गईं थीं। केंद्र सरकार ने कहा था कि नोटबंदी से आतंकवाद खत्म हो जाएगा। नोटबंदी से लोगों को परेशानी हुई, लेकिन, लोगों को विश्वास था कि नोटबंदी से आतंकियों की कमर टूटेगी। लेकिन, ऐसा नहीं हुआ।

पहलगाम पर हिंदू-मुस्लिम की राजनीति पर सपा नेता ने कहा कि पहलगाम में यह बहुत बड़ी आतंकी घटना है। लेकिन, इसमें भी हिंदू-मुस्लिम किया जा रहा है। पहलगाम में मुस्लिम भी मरा है। मैं समझता हूं कि जिन्होंने धर्म पूछकर पर्यटकों को मारा है, वे मुसलमान नहीं हो सकते हैं। वे लोग इस्लाम को मानने वाले लोग नहीं हो सकते हैं। इस्लाम से खारिज हो जाएंगे वे लोग जो इस तरह का काम करते हैं।

उन्होंने कहा कि मुंबई के होटल ताज पर बहुत बड़ा आतंकी हमला हुआ था। फिर हमने पुलवामा का अटैक देखा। अब हमारे सामने पहलगाम का ताजा आतंकी हमला है। जैसा कहा जा रहा है कि इसके पीछे पाकिस्तान का हाथ है, तो मैं केंद्र सरकार से अपील करना चाहूंगा कि देश में एक मजबूत सरकार है और सभी विपक्षी दलों को बुलाकर पाकिस्तान से सभी प्रकार का संबंध समाप्त करने का ऐलान करना चाहिए।

अबू आजमी ने कहा कि अभी आगे अमरनाथ की यात्रा होनी है। सरकार को इस यात्रा को लेकर पुख्ता इंतजाम करने चाहिए। जिससे सभी यात्री सुरक्षित माहौल में इस यात्रा पर जा सकें।

पहलगाम आतंकी हमले के मामले में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत के बयान पर अबू आजमी ने कहा कि मैं उनके बयान का समर्थन करता हूं। पुलवामा के बाद पहलगाम सबसे बड़ी आतंकी घटना है। केंद्र सरकार को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए।

--आईएएनएस

डीकेएम/सीबीटी

Loving Newspoint? Download the app now