राजस्थान के ऊर्जा राज्यमंत्री हीरालाल नागर मंगलवार को उदयपुर में तीन जिलों की बिजली व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक ले रहे थे। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने बिजली विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी के इस मौसम में जब जनता बिजली कटौती से परेशान होती है, तो अधिकारी उनकी सुनवाई नहीं करते। खास तौर पर बिजली इंजीनियरों द्वारा फोन नहीं उठाने की शिकायत प्रमुखता से उठाई गई।
एक जनप्रतिनिधि ने मंत्री से कहा कि जब आमजन बिजली कटने पर परेशान होते हैं और प्रतिनिधि समाधान के लिए संबंधित जेईएन (जूनियर इंजीनियर) को कॉल करते हैं, तो वह फोन नहीं उठाते। यह सुनते ही ऊर्जा राज्यमंत्री ने मामले को गंभीरता से लिया और संबंधित जेईएन का नाम पूछा।
फोन मिलाने पर भी नहीं उठाया कॉल
बैठक में ही मंत्री हीरालाल नागर ने अपने पीए को निर्देश दिया कि संबंधित जेईएन को तुरंत फोन लगाया जाए। जब पीए ने कॉल किया तो जेईएन ने मंत्री का भी फोन रिसीव नहीं किया, जिससे मंत्री और अधिक नाराज हो गए। उन्होंने तुरंत निर्णय लेते हुए कहा,
"ऐसे अधिकारियों की जनता को कोई जरूरत नहीं है। इसे तुरंत एपीओ (Awaiting Posting Order) कर दो।"
एसई ने तुरंत जारी किया एपीओ आदेश
मंत्री के निर्देश के कुछ ही समय बाद, मौके पर मौजूद एसई (सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर) ने कार्रवाई करते हुए संबंधित जेईएन को एपीओ कर दिया। बैठक में मौजूद लोगों ने मंत्री के इस त्वरित फैसले की सराहना की और कहा कि इससे फील्ड स्तर पर काम कर रहे कर्मचारियों में जवाबदेही बढ़ेगी।
जनता की सेवा प्राथमिकता: हीरालाल नागर
बैठक के दौरान मंत्री नागर ने स्पष्ट कहा कि जनता की सेवा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि फील्ड में सक्रिय रहें, शिकायतों का तत्काल समाधान करें और गर्मी के मौसम में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करें। मंत्री ने यह भी कहा कि जो अधिकारी जनता की बात नहीं सुनेंगे, उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
You may also like
डॉक्टरों की भी हुई बोलती बंद.बालों को दोगुना तेजी से बढ़ाने वाले इस उपाय को देख नहीं होगा आंखों पर यकीन, जानें बनाने का तरीका?
पति-पत्नी के बीच सड़क पर हंगामा: पत्नी ने पति को दूसरी महिला के साथ पकड़ा
आगरा में ससुर ने बहू की हत्या, गांव में दहशत का माहौल
बासी होने पर 'अमृत' बन जाती हैं ये 5 चीजें, जरूर करें अपनी डाइट में शामिल
1 मिनट तक जुबान पर ऐसे लगाएं चम्मच.. हर बीमारी की मिल जाएगी खबर