उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक महिला इंस्पेक्टर ने अपने इंस्पेक्टर पति पर धोखा देने और मारपीट करने का आरोप लगाया है. महिला इंस्पेक्टर ने देवर पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. रोती-बिलखती महिला इंस्पेक्टर जब थाने पहुंची और आपबीती सुनाई तो वहां मौजूद पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए. फिलहाल इस इंस्पेक्टर के पति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
मामला महानगर के कोतवाली क्षेत्र का है। यहां रविवार को एक महिला इंस्पेक्टर थाने पहुंचीं. वह सिसक रही थी. महिला इंस्पेक्टर फिर अफसरों को कहानी सुनाने लगी। उसने कहा- सर, मेरे पहले पति का निधन हो चुका है. पहले पति से उनका एक बेटा भी है. पति की मौत के बाद मैं बिल्कुल अकेली हो गई थी तभी मेरी मुलाकात लखनऊ में तैनात एक इंस्पेक्टर से हुई. हम दोनों ने दोबारा शादी कर ली. लेकिन मुझे नहीं पता था कि मेरे पति का अपनी भाभी के साथ चक्कर चल रहा है.
जीजा ने की अश्लील हरकतेंमहिला इंस्पेक्टर बोलीं- जिस पति को मैं भगवान मानती थी। मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि यह धोखाधड़ी निकलेगी।' मैंने देखा कि मेरे पति बेडरूम में अपनी भाभी के साथ मस्ती कर रहे थे. जब मैंने इसका विरोध किया तो मेरे पति ने मुझे पीटा. फिर जब मैंने अपने जीजा को उसकी हरकतों के बारे में बताया तो वह भी मेरे साथ बदसलूकी करने लगा. उसने मेरे साथ अश्लील हरकत करने की कोशिश की. फिर उन्होंने मेरा गला घोंटना और पीटना शुरू कर दिया. इस दौरान मेरे पति ने मेरे सारे गहने भी छीन लिये. मैं किसी तरह वहां से भाग निकली और सीधे पुलिस स्टेशन आ गई.
मामले की जांच शुरू हुईमहिला इंस्पेक्टर की आपबीती सुनकर थाने में मौजूद सभी अधिकारी और पुलिसकर्मी हैरान रह गए. उनका चिकित्सकीय उपचार किया गया। महिला के पति, ननद और देवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस ने कहा- इस मामले में महिला की मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार है. उसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. आरोप सही पाए जाने पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
You may also like
Bhojpuri Song 'Chhod Na Ae Raja' Featuring Nirahua, Akshara Singh, and Anjana Singh Goes Viral on YouTube
सब ने केएल राहुल के लिए बना रखा था अलग प्लान, केक काटते ही कर दिया काम तमाम
क्या अभिषेक बच्चन दूसरा बच्चा प्लान कर रहे हैं? वायरल वीडियो में दिया मजेदार जवाब
अमरीकी उपराष्ट्रपति JD Vance के 13 साल बाद भारत दौरे पर मदन राठौड़ का बड़ा बयान, बोले 'वेंस के दौरे से फायदा ही फायदा'
IPL 2025: रजत पाटीदार ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, सचिन को छोड़ा पीछे