Next Story
Newszop

प्रेम प्रसंग में खूनी अंत! पश्चिम बंगाल में कॉलेज छात्रा की गोली मारकर हत्या, फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

Send Push

पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के कृष्णानगर हत्याकांड में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। इशिता मलिक नाम की छात्रा की हत्या के फरार आरोपी देशराज सिंह को पुलिस ने सोमवार तड़के उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले के नौतनवा कस्बे से गिरफ्तार कर लिया। वह वहां से नेपाल भागने की फिराक में था। पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड पर कृष्णानगर कोतवाली ले गई है।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी देशराज सिंह ने एक हफ्ते पहले कृष्णानगर के पालपाड़ा इलाके में अपनी प्रेमिका इशिता मलिका की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद वह अपने गैंगस्टर भाइयों और रसूखदार रिश्तेदारों की मदद से फरार चल रहा था। वह हर दिन ठिकाना बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा था। नेपाल सीमा पार करने के लिए कार और फर्जी दस्तावेजों का भी इंतजाम कर लिया था।

इसी बीच, पुलिस ने आरोपी के चाचा को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की तो कई अहम जानकारियां सामने आईं। इसके बाद कृष्णानगर कोतवाली की तीन पुलिस टीमें यूपी भेजी गईं। इस दौरान लगातार निगरानी के बाद आरोपी को नौतनवा से गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जा रहा है कि इशिता देशराज से रिश्ता खत्म करना चाहती थी। इसी बात से नाराज होकर उसने उसके घर में घुसकर उसे गोली मार दी।

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी को बचाने में उसके कई परिजनों और रिश्तेदारों ने मदद की। पुलिस ने इससे पहले देशराज के चाचा कुलदीप सिंह को गुजरात के जामनगर से गिरफ्तार किया था। उसने भागने के लिए फर्जी कागजात और संसाधन मुहैया कराए थे। आरोपी के पिता राघवेंद्र प्रताप सिंह को राजस्थान के जैसलमेर में हिरासत में लिया गया है। उन्हें भी पूछताछ के लिए लाया जाएगा।

इशिता मलिक की हत्या ने बंगाल से लेकर उत्तर प्रदेश और राजस्थान तक पुलिस एजेंसियों को एकजुट कर दिया है। अब आरोपी कृष्णानगर कोतवाली थाने की ट्रांजिट रिमांड पर है। उससे लंबी पूछताछ की जाएगी। पुलिस के लिए यह गिरफ्तारी महज एक अपराधी को पकड़ने का नहीं, बल्कि उस पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने का मौका है, जिसने एक छात्रा की जान लेकर समाज को झकझोर कर रख दिया।

Loving Newspoint? Download the app now