सोशल मीडिया पर लोग रोज़ाना न जाने कितने वीडियो और तस्वीरें पोस्ट करते हैं। जो भी वीडियो या तस्वीर लोगों को मज़ेदार लगती है या उन्हें लगता है कि उसे पोस्ट किया जाना चाहिए, वो उसे पोस्ट कर देते हैं। इसके बाद जो पोस्ट सबसे ज़्यादा लोगों का ध्यान खींचती है, वो वायरल हो जाती है। अगर आप सोशल मीडिया पर हैं, तो आपने ऐसे कई वीडियो और तस्वीरें देखी होंगी जो वायरल हो जाती हैं। अभी सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। आइए आपको उस वीडियो के बारे में बताते हैं।
View this post on InstagramA post shared by FUNNY VIDEOS (@funny_vi6eos)
वायरल वीडियो में क्या दिखाया गया?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें दिख रहा है कि वो व्यक्ति आंटी से कहता है, 'मैंने आपके बारे में सुना है कि आप कौवे बुलाती हैं, क्या आप कौवा बुलाएँगी?' इसके बाद आंटी कहती हैं कि चलो कोशिश करते हैं और फिर वो कौवे जैसी आवाज़ निकालने लगती हैं। वो आसमान की तरफ़ देखकर कौवे जैसी आवाज़ निकालती हैं और थोड़ी ही देर में दिखता है कि आसमान में कई कौवे आ जाते हैं। अब ये तो नहीं दिख रहा कि ये अचानक कहाँ से आ गए, लेकिन आंटी के कौवे जैसी आवाज़ निकालने के बाद आसमान में ढेर सारे कौवे दिखाई देने लगते हैं और इसी वजह से ये वीडियो वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो यहाँ देखें
जो वीडियो आपने अभी देखा, उसे इंस्टाग्राम पर funny_vi6eos नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक कई लोग वीडियो देख चुके हैं। वीडियो देखने के बाद एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा- 300 की स्पीड से 10 बार 21 तोपों की सलामी। एक और यूज़र ने लिखा- दीदी, मैंने कम्युनिटी को बुलाया है। तीसरे यूज़र ने लिखा- भारतीयों में टैलेंट की कोई कमी नहीं है। चौथे यूज़र ने लिखा- ये सब अगले जन्म के संकेत हैं।
You may also like
राजस्थान ग्रेड फोर्थ भर्ती परीक्षा: स्मार्टवॉच से नकल करते इंजीनियरिंग छात्र को पुलिस ने पकड़ा
5 कारण क्यों सुपर-4 में टीम इंडिया को पाकिस्तान से सचेत रहने की जरूरत, पहले भी हो चूका है नुकसान
ठेले पर गोलगप्पे खा रही थी DGP के ड्राइवर की पत्नी, पलक झपकते ही हो गया 'खेल', लग गया लाखों का चूना
पश्चिम बंगाल, झारखंड और फिर बिहार, बीजेपी को उम्मीद उसका यह मुद्दा करेगा फिर कमाल
गाजियाबाद: वेव सिटी इलाके में NH पर बड़ा हादसा, स्कूटी सवार महिला कॉन्स्टेबल को ट्रक ने कुचला, दिखा भयावह मंजर