राजगीर, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । गत विजेता कोरिया की पुरुष हॉकी टीम रविवार रात एशिया कप 2025 के लिए बिहार पहुँच गई। कप्तान जोंगसुक बे के नेतृत्व में कोरिया टीम इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अपना दबदबा बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी। टूर्नामेंट 29 अगस्त से 7 सितंबर तक राजगीर में खेला जाएगा।
कोरिया अब तक पुरुष एशिया कप का खिताब रिकॉर्ड पाँच बार जीतकर सबसे सफल टीम रही है। उनका पिछला खिताब 2022 में जकार्ता में आया था, जब फाइनल में उन्होंने मलेशिया को 2-1 से हराया था। वर्तमान में विश्व हॉकी रैंकिंग में 13वें स्थान पर काबिज कोरिया को पूल-बी में रखा गया है, जहाँ उसका सामना मलेशिया, बांग्लादेश और चीनी ताइपे से होगा। टीम अपना पहला मैच 29 अगस्त को चीनी ताइपे के खिलाफ खेलेगी, इसके बाद 30 अगस्त को मलेशिया से भिड़ेगी और 1 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ पूल चरण का समापन करेगी।
कप्तान जोंगसुक बे ने आगमन पर कहा, “यह हमारा राजगीर में पहला टूर्नामेंट है और यहाँ जो स्वागत हमें मिला है वह बेहद खास और दिल छू लेने वाला है। लोगों की मेहमाननवाजी और उत्साह ने इस प्रतियोगिता को हमारे लिए और भी खास बना दिया है।”
खिताब बचाने की चुनौती पर बे ने कहा, “यह कहना आसान नहीं कि हम खिताब बचा लेंगे, क्योंकि हर टीम मजबूत है और मुकाबले कठिन होंगे। लेकिन हम वादा करते हैं कि मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे और पूरी प्रतिबद्धता और जज़्बे के साथ खेलेंगे। हमारी कोशिश होगी कि ट्रेनिंग में की गई मेहनत को प्रदर्शन में बदलें और सकारात्मक नतीजे लेकर लौटें।”
उन्होंने आगे कहा, “इस टूर्नामेंट की अहमियत और भी बढ़ जाती है क्योंकि विश्व कप का टिकट दांव पर है। दबाव जरूर है, लेकिन हम इसे बोझ नहीं बनने दे रहे। यह हमें और कड़ी मेहनत करने और केंद्रित रहने की प्रेरणा दे रहा है। हमारा लक्ष्य है कि हर मैच में पूरी ताकत झोंककर अच्छा नतीजा हासिल करें।”
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय के काफिला पर ग्रामीणो के द्वारा हमला
सिंधिया की शिवपुरी में BJP पार्षदों की बगावत, नपा अध्यक्ष के खिलाफ सड़क पर उतरे, अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे
दर्दनाक हादसा: पटना के बाढ़ में शौच के लिए जा रहे 6 लोगों को थार ने कुचला, 4 की मौत
बांदा: बारिश में गिरी कच्ची दीवार, मलबे में दबकर बुजुर्ग दंपति की मौत
रेप, ड्रग्स, अपहरण... 100 करोड़ की अवैध संपत्ति ढहाई, लेकिन 34 दिन बाद भी जाल में नहीं फंसी 'मछली'