New Delhi, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . नई दिल्ली जिले की साइबर थाना पुलिस टीम ने एक ऐसे साइबर ठग को गिरफ्तार किया है, जो इंस्टाग्राम पर खुद को ऑनलाइन ‘तांत्रिक’ बताकर लोगों से लाखों रुपये की ठगी कर रहा था. पकड़े गए आरोपित की पहचान झुंझुनूं Rajasthan निवासीराहुल (20) के रूप में हुई है.
पुलिस के मुताबिक, आरोपित सोशल मीडिया पर लोगों के भय और आस्था का गलत फायदा उठाकर उन्हें ठगता था. नई दिल्ली जिले के पुलिस उपायुक्त देवेश कुमार महला ने Monday को बताया कि मामला तब सामने आया जब चाणक्यपुरी निवासी एक महिला ने साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने बताया कि उन्होंने इंस्टाग्राम पेज पर एक ‘स्पिरिचुअल हीलर’ का अकाउंट देखा था, जो यह दावा करता था कि वह विशेष पूजा-पाठ और तंत्र-मंत्र के जरिए लोगों की निजी समस्याओं को दूर करता है. आरोपित ने महिला को यह कहकर डराया कि उनके घर में आत्माओं का साया है और विशेष अनुष्ठान करने के लिए पैसे मांगे. महिला ने भरोसा कर 1,14,000 रुपये ट्रांसफर कर दिए. रुपये मिलने के बाद आरोपित ने संपर्क तोड़ दिया. शिकायत के आधार पर नई दिल्ली जिले की साइबर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की.
जांच के दौरान पुलिस ने आरोपित के इंस्टाग्राम अकाउंट, मोबाइल नंबर और बैंक ट्रांजेक्शन की पड़ताल की. पता चला कि ठगी की रकम राहुल और उसके परिजनों के खातों में गई थी. आरोपित लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था, लेकिन पुलिस ने तकनीकी सर्विलांस और लोकल इंटेलिजेंस की मदद से उसे झुंझुनूं (Rajasthan) से दबोच लिया.
पूछताछ में आरोपित ने खुलासा किया कि वह कई फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट और एक वेबसाइट चलाता था. जिनके जरिए वह लोगों को ब्लैक मैजिक, ब्रेकअप प्रॉब्लम सॉल्यूशन, पति-पत्नी में अनबन, मनचाहा प्यार, सौतन से छुटकारा जैसी सेवाएं देने का झांसा देता था. वह पेड एडवरटाइजमेंट के जरिए अपने वीडियो प्रमोट कर अधिक शिकारों तक पहुंचता था. अब तक यह सामने आया है कि उसने 50 से अधिक लोगों को इसी तरीके से ठगा है. पुलिस ने आरोपित के कब्जे से तीन मोबाइल फोन, पांच सिम कार्ड, तीन डेबिट कार्ड, तीन चेक बुक और एक फर्जी वेबसाइट बरामद की है.
———-
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
You may also like
रैबीज से पागल सांड ने 8 लोगों को रौंदा, 2 की मौत, अलीगढ़ में कचौड़ी की दुकान पर आतंक
एलन मस्क के स्पेसएक्स ने लॉन्च की मेगा स्टारशिप रॉकेट की 11वीं टेस्ट फ्लाइट, अंतरिक्ष का चक्कर लगाकर हिंद महासागर में उतरा
नंगी फोटो, अश्लील चैट.. महाराष्ट्र में विधायक को हनीट्रैप में फंसाने का जाल, कोल्हापुर का शख्स ठाणे में अरेस्ट
किसानों ने श्रमदान कर की टूटे नहर की मरम्मत
जबलपुर के गोहलपुर में ईदगाह कमेटी को लेकर विवाद, पुलिस ने 18 लोगों को किया गिरफ्तार