हिसार, 3 सितंबर (Udaipur Kiran) । कर्म कल्याणी वेलफेयर सोसायटी ने न्यू यशोदा स्कूल में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया। बुधवार काे हुए कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, गेम्स के अलावा लगभग 70 शिक्षकों का सम्मान किया गया। इस बार तीन श्रेणियों माता-पिता, शिक्षकगण और उद्योग जगत से जुड़े लोगों को सम्मानित किया गया। विशेष अतिथियों में नगर पार्षद संजय डालमिया, मोहित, कीर्ति गोयल, मंजुला खत्री, संजीत तथा मालाबार की टीम शामिल रही। मालाबार सदस्यों ने गेम्स के जरिये कार्यक्रम को और भी रोचक बनाया। सोसाइटी की प्रधान मौसमी कर ने कहा कि शिक्षक केवल देश के निर्माता ही नहीं बल्कि भविष्य के वास्तुकार भी हैं। इस अवसर पर संस्था के सभी सदस्यों के अलावा शिक्षण व छात्र भी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
You may also like
सिवनीः 397 जनजातीय बाहुल्य ग्रामों में विकासखण्ड स्तरीय ओरियेन्टेशन एवं प्रोसेस लैब आयोजित
सिवनीः जांच परिणाम में उर्वरक के अमानक पाए जाने पर भण्डारित उर्वरकों का विक्रय प्रतिबंधित
67 वां अखिल भारतीय कालिदास समारोह 01 से 07 नवंबर तक आयोजित होगा
राजगढ़ः जलझूलनी एकादशी पर श्रद्वाभाव के साथ निकली विमान यात्रा
पन्नाः नाबालिग से रेप के मामले में सीडब्ल्यूसी सदस्य आशीष गिरफ्तार, अध्यक्ष सहित 10 पर दर्ज है एफआईआर