Next Story
Newszop

फतेहाबाद पुलिस ने गांजा सप्लायर को जयपुर से किया गिरफ्तार

Send Push

फतेहाबाद, 1 मई . फतेहाबाद पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा सहित कार सवार दो युवकों को गिरफ्तार करने के मामले में आगामी कार्रवाई करते हुए राजस्थान के जयपुर से गांजा सप्लायर को भी काबू कर लिया है. पकड़े गए युवक की पहचान रिशी कपूर उर्फ राहुल पुत्र विद्या राम निवासी विकास नगर, मुरलीपुरा, जयपुर के रूप में हुई है. गुरूवार को थाना सदर फतेहाबाद प्रभारी इंस्पैक्टर कुलदीप ने बताया कि इस बारे में पुलिस ने 24 दिसम्बर 2024 को एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था. मामले के अनुसार पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि राकेश कुमार पुत्र महाबीर प्रसाद निवासी बड़वा जिला भिवानी व देवीलाल पुत्र कृष्ण कुमार निवासी खेड़ी बरखी जिला हिसार गांजा बेचने का काम करते हैं और एक कार में भारी मात्रा में गांजा लेकर बड़ोपल नहर पुल के पास एक ढाबे पर खड़े है. इस पर पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर कार सवार दोनों युवकों को काबू कर लिया. पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो उसमें रखे दो पैकेटों से 25 किलो 60 ग्राम गांजा बरामद हुआ. इस पर पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया. दोनों युवकों से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने इन्हें गांजा सप्लाई करने के आरोपी रिशी कपूर उर्फ राहुल को जयपुर से गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है.

/ अर्जुन जग्गा

Loving Newspoint? Download the app now