गाजियाबाद, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के मोदीनगर थाना क्षेत्र में अवैध सम्बन्धों के शक में पति ने बीती रात साेमवार का
अपनी पत्नी की चाकू से गला रेत कर नृशंस हत्या कर दी। मंगलवार सुबह सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
डीसीपी ग्रामीण एसएन तिवारी ने बताया कि मोदीनगर थाना क्षेत्र के गड़ाना गांव में रहने वाला जितेंद्र प्रजापति टायर पंचर बनाने का काम करता है। उसकी शादी तीन साल पूर्व स्वाति (26) से हुई थी। दाेनाें के 14 माह का एक बच्चा है। बीती रात जितेंद्र के माता और पिता बरामदे में सोए थे और
जितेंद्र और पत्नी स्वाति के साथ कमरे में था। दाेनाें के बीच किसी बात काे लेकर विवाद होने पर पति ने पत्नी की पिटाई के बाद चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी। घटना के बाद आराेपित पति फरार हो गया। परिजनाें की सूचना पर आज सुबह थाना पुलिस पहुंची और शव काे कब्जे में लेकर
पूछताछ की।
पूछताछ में मायके वालाें ने बताया कि शादी के कुछ दिन बाद ही दामाद जितेंद्र और बेटी के बीच अनबन रहने लगी। दामाद बेटी काे आए दिन ताने देते हुए मारपीट करता था। एक साल पूर्व बेटी मायके आ गई थी, लेकिन बाद में ससुराल वालाें ने सुलह कर बेटी काे ले गए थे।
डीसीपी ग्रामीण ने बताया कि पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आराेपित पति पत्नी के किसी से संबंध हाेने का शक करता था और इसी के चलते ही उसने उसकी हत्या कर दी है। मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस की दो टीमों काे आरोपित फरार पति की गिरफ्तारी के लिए लगाया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / फरमान अली
You may also like
यूपी के 12 लाख कर्मचारियों को दीवाली पर मिलेगा बड़ा तोहफा, इतनी बढ़ेगी सैलरी!
संजू सैमसन के लिए ये एशिया कप नहीं अग्नि परीक्षा है, यहां फेल हुए तो समझो करियर बर्बाद, जानें कैसे
स्कूल हादसे से दहला राजस्थान! अचानक धमाके के साथ गिरी छत, बाल-बाल बची दर्जनों बच्चियों की जान
सेहत के लिए वरदान से कम नहीं भिंडी-मेथी का ड्रिंक, वेट लॉस करने में मिलेगी मदद, ब्लड शुगर भी रहेगा कंट्रोल
'बिग बॉस 17' का हाउस टूर हुआ रद्द, मुंबई की बारिश ने किया है सब गड़बड़, दिल्ली से आए पत्रकारों को वापस भेजा