पुंछ, 10 अप्रैल . ताजा भूस्खलन के कारण मुगल रोड को खोलने में देरी हुई है लेकिन एक-दो दिन में यातायात बहाल होने की उम्मीद है जबकि इससे पहले मुगल रोड को आज खोलने की संभावना थी.
पुंछ जिले में सड़क के किनारे कई स्थानों पर भूस्खलन हुआ है. इससे पहले आज वाहनों की आवाजाही बहाल होने की उम्मीद थी जिसे पुंछ के जिला प्रशासन ने भी लक्ष्य तिथि के रूप में निर्धारित किया था. सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) जिसने कुछ महीने पहले इस सड़क को अपने अधीन लिया था पिछले कई दिनों से बर्फ हटाने का काम कर रहा था और जो दो दिन पहले ही पुंछ की ओर से पीर की गली तक पूरा हो गया था.
सब डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) सुरनकोट फारूक खान ने बताया कि चीजें तय समय के अनुसार चल रही थीं और पूरी संभावना थी कि 10 अप्रैल को सड़क बहाल हो जाएगी लेकिन कुछ भूस्खलन के कारण यातायात बहाली में देरी हुई है. उन्होंने कहा कि अब मौसम साफ रहने पर 11 अप्रैल को सड़क खुलने की उम्मीद है. एसडीएम ने कहा कि जिला मजिस्ट्रेट और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा आज सड़क का निरीक्षण किया जाएगा.
/ बलवान सिंह
You may also like
सिर्फ 1 हफ्ते तक पका हुआ पपीता खाने से जड़ से खत्म हो जाते हैं ये 3 रोग
श्रीलंका में बिजली कटौती: बंदरों के कारण हुई समस्या
दूल्हे ने 28 किमी पैदल चलकर शादी की, ड्राइवरों की हड़ताल बनी बाधा
भदोही में प्रेमी ने शादी का झांसा देकर युवती का बनाया अश्लील वीडियो, आत्महत्या का मामला
मात्र 5 रुपए के पत्ते में मिलाकर खा लें ये देसी चीज़, रातों रात बढ़ जाएगी मर्दाना ताकत, असर देख रह जाएंगे दंग