उज्जैन, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में स्थित भेसोला गांव में रविवार दोपहर करीब 3 बजे एक तेज रफ्तार कार 20 फीट गहरी खाई में जा गिरी। सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्होंने तुरंत कार में फंसे युवक राजदीप सिंह पवार (22), अनिरुद्ध सिंह पवार (19) और आयुष पवार को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। ये तीनों खाचरोद थाना क्षेत्र के ग्राम बंजारी के निवासी है।
जिस खाई में कार गिरी उसमें बारिश का पानी भरा था। पानी में गिरने से युवक बाहर नहीं निकल पा रहे थे। ग्रामीणों ने रस्सी की मदद उन्हें बाहर निकाल लिया।
खाचरोद थाना प्रभारी धन सिंह नलवाया ने बताया कि टायर फटने के कारण मारुति कार सड़क से नीचे खदान में जा गिरी। तीनों को ग्रामीणों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया। तीनों ग्राम भेसोला से बंजारी जा रहे थे। इसी दौरान हादसा हो गया।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
बॉयफ्रेंड बनाने पर भाई को आया गुस्सा, दो बार किया बहन का बलात्कार
भारत जैसी योजना लाकर यह देश उसे संभाल क्यों नहीं पा रहा?
सांसद कला महोत्सव सेठ ने पांच बच्चों को दिया सर्टिफिकेट
सरकारी स्कूलों में प्री समेटिव असेसमेंट में छात्रों ने लिया उत्साह के साथ भाग
ग्वालियरः कलेक्टर ने की एलीवेटेड रोड के दोनों चरणों के कार्यों की समीक्षा, कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश