नालंदा, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) ।नालंदा जिले के सरमेरा थानाक्षेत्र के चुहरचक गांव में रविवार कि सुबह अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है।
मृतक की पहचान चुहरचक गांव निवासी बृजनंदन यादव के पूत्र शिशुपाल के रूप में की गई है। घटनाक्रम कि जानकारी देते हुए मृतक के पिता ने बताया कि आज रविवार की सुबह पिता और पुत्र सब्जी खेत में भीन्डी तोड़ रहे थे कि गांव के हीं शनि कुमार और श्रीराम आकर मेरे पुत्र को पकड़ कर गोली मारने लगा एक एक कर उसके शरीर में सात गोलियां मारी गई जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई।जब तक वे कुछ माजरा समझ पाते अपराधियों ने घटना को अंजाम दे फरार हो गया।
घटनाक्रम की जानकारी अपने परिवार वालों के साथ साथ सरमेरा थाना पुलिस को दी गई।सरमेरा थाना पुलिस घटनास्थल पर जाकर घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए अग्रतर कारवाई में जुट गई है। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे
You may also like
`बिच्छू` का जहर तुरंत कैसे उतारे? आयुर्वेदिक डॉक्टर ने बताया बिच्छू के काटने पर क्या करना चाहिए
रविंद्र नाथ मुखर्जी आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल को मान्यता बहाल एवं संचालन के लिए प्रबुद्ध जनों एवं आयुष चिकित्सकों का महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर नरेंद्र कुमार एवं आयुर्वेद कॉलेज बचाओ संघर्ष समिति के साथ एक अहम बैठक हुई।
टैरिफ का असर : जामनगर के पीतल कारोबारियों ने जताई अमेरिका को होने वाला निर्यात घटने की आशंका
`डायबिटिक` मरीजों के लिए वरदान है ये खास जूस, नहीं खानी पड़ेगी शुगर की गोली
बॉयफ्रेंड बनाने पर भाई को आया गुस्सा, दो बार किया बहन का बलात्कार