नई दिल्ली, 20 मई . इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के अपने अंतिम लीग मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को 6 विकेट से शिकस्त दी. इस जीत के साथ ही राजस्थान ने टूर्नामेंट से विजयी विदाई ली.
अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. चेन्नई ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए. चेन्नई की ओर से डेवाल्ड ब्रेविस ने 42, आयुष म्हात्रे ने 43 और शिवम दुबे ने 39 रन की उल्लेखनीय पारियां खेलीं. अनुभवी कप्तान एमएस धोनी ने 17 गेंदों में 16 रन बनाए और टी-20 क्रिकेट में अपने 350 छक्के पूरे किए.
राजस्थान की गेंदबाजी में युद्धवीर सिंह और आकाश मधवाल ने घातक प्रदर्शन करते हुए 3-3 विकेट अपने नाम किए. जबकि तुषार देशपांडे और वनिंदु हसरंगा को एक-एक विकेट मिला.
राजस्थान की पारी की शुरुआत यशस्वी जायसवाल ने तेज गति से की और 19 गेंदों में 36 रन बनाकर वो आउट हो गए. इसके बाद वैभव सूर्यवंशी (57 रन) और कप्तान संजू सैमसन (41 रन) के बीच 98 रन की अहम साझेदारी हुई. इन दोनों का विकेट रविचंद्रन अश्विन को मिला. आखिर में ध्रुव जुरेल 31 और शिमरॉन हेटमेयर 12 रन बनाकर नाबाद रहे. आखिरी ओवर में मथीशा पथिराना की गेंद पर छक्का लगाकर जुरेल ने टीम को जीत दिलाई.
चेन्नई की ओर से आर. अश्विन ने दो विकेट चटकाए, जबकि अंशुल कम्बोज और नूर अहमद को एक-एक सफलता मिली.
—————
/ आकाश कुमार राय
You may also like
Moto G34: किफायती 5G स्मार्टफोन की विस्तृत समीक्षा
मुंबई में 24 मई तक भारी बारिश का IMD अलर्ट, अरब सागर से आ रहे तूफान पर महारष्ट्र सरकार ने जारी की अडवाइजरी
महामृत्युंजय मंत्र की उत्पत्ति! जब मार्कंडेय ऋषि ने यमराज को भी रोक दिया, वीडियो में जानें इस दिव्य मंत्र की रहस्यमयी प्राकट्य की कहानी
राजस्थान की बहादुर बेटी ने माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा लहराया, पढ़ें CISF अफसर की सफलता की रोमांचक कहानी
इन्वेस्ट यूपी रिश्वत प्रकरण में IAS अभिषेक प्रकाश का नाम, 1600 पन्ने की एसआईटी ने दाखिल की चार्जशीट