जलपाईगुड़ी, 04 सितंबर (Udaipur Kiran) । पति पर कुल्हाड़ी से पत्नी की हत्या करने का आरोप लगा है। घटना गुरुवार सुबह जिले के मयनागुड़ी के रामशाई बाजार इलाके में घटी है। मृत गृहिणी का नाम प्रमिला उरांव (32) है। आरोपित का नाम राजकुमार उरांव है। इस घटना की खबर फैलते ही इलाके में सनसनी फ़ैल गई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, करम पूजा मेले से घर लौटने के बाद पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई थी। प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि इसी बहस के चलते गृहिणी की हत्या की गई। पुलिस ने घटनास्थल से उसका शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि आरोपित पति राजकुमार उरांव फिलहाल फरार है। मयनागुड़ी थाने की पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पुलिस ने बताया कि आसपास के इलाकों में छापेमारी अभियान शुरू कर दिया गया है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
शिक्षक दिवस पर योगी का बड़ा ऐलान- अब शिक्षकों को मिलेगा मुफ्त कैशलैस इलाज!
कलावा कितने दिन` तक पहनना चाहिए और कब बदलना चाहिए? राजा बलि से जुड़ी इस परंपरा के पीछे छुपा है चौंकाने वाला धार्मिक रहस्य
इवोक:द इवेंट इंडस्ट्री कन्वेंशन' का जोरदार आगाज
डोटासरा कभी एक उभरते हुए और प्रतिभाशाली नेता माने जाते थे, लेकिन विपक्ष में रहते हुए उनकी भूमिका हुई कमजोर: मदन राठौड़
पश्चिम बंगाल में शिक्षकों की बहाली, डब्ल्यूबीएसएससी ने निकाली 35 हजार 726 पदों पर भर्ती