Next Story
Newszop

पत्नी की निर्मम हत्या करने वाला आराेपित पति गिरफ्तार

Send Push

कांकेर, 2 मई . जिले के नरहरपुर थाना अंतर्गत ग्राम बिरनपुर में पारिवारिक विवाद के चलते पति ने अपनी पत्नी की टंगिया से गले में वार कर निर्मम हत्या कर दी .

पुलिस ने पत्नी नीता की हत्या के आरोपित पति युगेश्वर को गिरफ्तार कर लिया . घटना की सूचना पर नरहरपुर थाना पुलिस ने धारा 103 (1) बीएनएस के तहत अपराध क्रमांक 39/2025 दर्ज कर मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल गठित पुलिस टीम ने आरोपित युगेश्वर जुर्री उम्र 29 वर्ष गिरफ्तार कर पूछ-ताछ करने पर उसने हत्या का अपराध करना स्वीकार किया है.

पुलिस ने आरोपित को थाना नरहरपुर में कार्यवाही उपरांत आज शुक्रवार काे न्यायालय के समक्ष पेश कर, रिमांड़ पर जेल दाखिल कर दिया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपित की मां ने पुलिस थाना नरहरपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके पुत्र और बहू के बीच कई दिनों से घरेलू विवाद चल रहा था. 1 मई की सुबह करीब 7 बजे कचरा फेंकने को लेकर दोनों में फिर विवाद हुआ . इसी दौरान युगेश्वर ने घर में रखी धारदार टंगिया से नीता पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई .

घटना के प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीण बलेश्वरी जुर्री ने बताया कि, जब वह कचरा फेंककर घर लौटी तो उसने देखा कि युगेश्वर अपनी पत्नी को धमकाते हुए कह रहा था कि आज तुझे जान से मार दूंगा और फिर उसने गले के पीछे टंगिया से वार कर दिया . नीता के गिरने के बाद रक्तस्राव होने लगा . शोर सुनकर सरपंच कोटवार और अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक नीता की मृत्यु हो चुकी थी .

—————

/ राकेश पांडे

Loving Newspoint? Download the app now