जोधपुर, 30 अपै्रल . महिलाओं और बालिकाओं के लिए विशेष रूप से काम कर ही कमिश्नरेट की कालिका टीम ने बुधवार को एक महिला को जान देने से बचा लिया. महिला रेलवे ट्रैक पर अपनी जान देने आई थी. जब कालिका टीम को इसका पता हुआ तो वह तत्काल जीवनदायिनी बन कर पहुंच गई. महिला को ना सिर्फ बचाया बल्कि उसे समझाइश कर शांत भी करवाया. बाद महिला की काउंसलिंग करके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.
कालिका टीम प्रभारी एडिशनल डीसीपी सुनील पंवार ने बताया कि आज सुबह पुलिस मित्र प्रेमसिंह के जरिए कालिका टीम की मेंबर अनुपम को सूचना मिली थी कि ट्रांसपोर्ट नगर के आसपास रेलवे पटरियों के सामने एक महिला सुसाइड के इरादे से रेलवे पटरियों पर बैठी है. महिला ट्रेन आने का इंतजार कर रही थी. उन्होंने बताया कि अनुपम की जगह सुबह की पारी में माया और ज्योति ड्यूटी पर थी. अनुपम ने माया को सूचना दी तो दोनों तुरंत मौके पर पहुंचीं और महिला को बचाया. महिला की काउंसलिंग की गई. महिला ने गृह क्लेश के चलते यह कदम उठाया. महिला के साथ परिजनों ने हाथापाई की थी जिससे उसे कुछ चोटें भी आई थी जिनका इलाज करवाकर बासनी पुलिस थाना लाया गया. परिजनों को बासनी पुलिस ने पाबंद किया और फिर से काउंसलिंग करके परिजनों को सुपुर्द किया गया.
बाल-बाल बची जान
महिला को बचाने वाली कालिका टीम में शामिल रहीं माया ने बताया कि फोन पर सूचना मिलने के बाद हम मौके पर पहुंचे तो सामने ही ट्रेन नजर आ रही थी फिर हमने तुरंत वहां से हटाया. फिर महिला को बासनी थाने लेकर गए. परिजनों को वहां बुलाकर पाबंद करके महिला को परिजनों को सुपुर्द कर दिया.
/ सतीश
You may also like
उत्तराखंड में अगले 6 दिन तक बारिश का कहर!
सुबह जल्दी उठने के फायदे जानकर चौंक जाएंगे! ये टिप्स बदल देंगे जिंदगी!
शादी का अनोखा तोहफा: पाकिस्तानी यूट्यूबर ने दुल्हन को दिया गधा, कहानी ने जीता दिल!
Bank holidays : RBI ने जारी किया शेड्यूल कल बंद रहेंगे बैंक, जानें
7 बच्चों के पिता ने साली को किया अगवा, परिजनों ने पकड़कर पिलाया पेशाब 〥