–पुलिस ने दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त कार बरामद, खुलासा करने वाली टीम को 50 हजार के इनाम की घोषणा
झांसी, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । टोड़ी फतेहपुर थाना क्षेत्र में सात दिन पूर्व एक कुएं में मिली महिला की सिर कटी क्षत विक्षत लाश के अंधे कत्ल से बुधवार को टोड़ी फतेहपुर पुलिस व स्वाट की संयुक्त टीम ने पर्दा उठा दिया। एसएसपी ने खुलासा करते हुए बताया कि शादी से बचने के लिए प्रेमी ने ही अपनी प्रेमिका को अपने साथियों संग मौत के घाट उतार दिया था। शव की शिनाख़्त न हो सके इसलिए उसके शव को कई भागों में काटकर अलग-अलग स्थानों पर ठिकाने लगाया गया था। पुलिस ने खुलासा करते हुए हत्यारोपी प्रेमी समेत दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही घटना में प्रयुक्त इण्डिका कार भी बरामद की है। अंधे कत्ल का खुलासा करने वाली टीम को 50 हजार इनाम देने की घोषणा की है।
पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारों को जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि 13 अगस्त को थाना टोड़ी फतेहपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम किशोरपुरा के पास खेत में बने कुएं में एक अज्ञात महिला का शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला था। शव की शिनाख्त के लिए पुलिस द्वारा सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से प्रचार-प्रसार किया गया, जिसके क्रम में मृतक महिला की शिनाख्त रचना यादव पुत्री भारत यादव उम्र करीब 35 वर्ष निवासी ग्राम मैलवारा थाना चंदेरा जनपद टीकमगढ़ मप्र के रुप में हुई थी। थाना टोड़ी-फतेहपुर ने अभियोग पंजीकृत करते हुये स्वाट, सर्वेलन्स सहित 08 पुलिस टीमों का गठन किया तथा इसके अलावा 10 टीमों का गठन कर वृहद स्तर पर खुलासे के प्रयास किया जा रहा था। बुधवार को संजय पटेल व संदीप पटेल निवासी ग्राम महेवा थाना टोड़ीफतेहपुर तथा प्रदीप उर्फ दीपक अहिरवार पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम पसौरा थाना गरौठा,के नाम प्रकाश में आये। पुलिस ने आज संजय पटेल एवं संदीप पटेल को लखेरी बांध के पास से गिरफ्तार कर लिया। जबकि प्रदीप उर्फ दीपक अहिरवार की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
–ऐसे दिया था घटना को अंजाम
गिरफ्तार अभियुक्त संजय सिंह उर्फ संजू ने पूछताछ में बताया कि उसका रचना यादव से पिछले 02 वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था। रचना उससे शादी का दबाव बना रही थी। जबकि वह उससे शादी नहीं करना चाहता था। उसके कई बार मना करने के बाद भी वह मान नहीं रही थी, जिसके बाद उसने रचना को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। 09-10 अगस्त की रात उसने रचना को बुलाया और अपने 02 साथियों संदीप पटेल एवं प्रदीप उर्फ दीपक अहिरवार के साथ मिलकर ग्राम किशोरपुरा कुएं के पास फरसा से काट कर उसकी हत्या कर दी थी। शव को छिपाने के उद्देश्य से सिर व पैर को बोरी में भरकर रेवन नदी में डाल दिया था तथा शरीर के दो हिस्से व दोनों हाथों को अलग-अलग बोरियों में भरकर विनोद पटेल के कुँए में डाल कर भाग गये थे। ताकि किसी भी तरह शव की शिनाख्त न हो सके।
—————
(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया
You may also like
Chor bazzar: इस शहर में हैं देश का सबसे बडा चोरˈ बाजार यहां कौडी के भाव बिकता हैं ब्रांडेड सामान
शेख हसीना के खिलाफ गवाही के लिए पूर्व आईजीपी को जबरन बनाया गया गवाह, अवामी लीग ने किया विरोध
चीन में 50 हजार किलोमीटर से अधिक ग्रामीण सड़कों का निर्माण और नवीनीकरण
पाकिस्तान में इंटरनेट बंद, कारोबार और सेवाएं ठप
रोजाना करें शादीशुदा महिलाएं ये काम पति की बदल जाएगी किस्मतˈ घरेलू दुःख होंगे दूर