Next Story
Newszop

भूकंप से फिर दहला तुर्किए, 6.1 तीव्रता के झटके से भारी नुकसान की आशंका

Send Push

अंकारा, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । तुर्किए एकबार फिर भूकंप के झटकों से हिल गया है। रविवार शाम तुर्किए के उत्तर-पश्चिमी प्रांत बालिकेसिर में 6.1 तीव्रता का भूकंप आया जिसमें काफी तबाही हुई है। कई बहुमंजिली इमारतें ढह गई हैं और काफी संख्या में लोग घायल हुए हैं। प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।

तुर्किए टुडे के मुताबिक रविवार शाम 07.53 बजे (स्थानीय समयानुसार) आए भूकंप का केंद्र सिंदिरगी शहर में जमीन से 11 किलोमीटर नीचे रहा और रिएक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी गई। तुर्किए की आपदा प्रबंधन एजेंसी के मुताबिक इसके झटके इस्तांबुल तक महसूस किए गए। नागरिकों से क्षतिग्रस्त इमारतों से दूर रहने की अपील की गई है।

गृह मंत्री अली येरलिकाया ने बताया कि भूकंप के झटकों के बाद इमरजेंसी मैनेजमेंट अथॉरिटी (एएफएडी) और संबंधित संस्थाओं की टीमें राहत और बचाव अभिचयान में जुट गई हैं और अभीतक कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है।

उल्लेखनीय है कि साल 2023 में भी तुर्किये में 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था, जिससे 53,000 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी। भूकंप से 11 दक्षिणी और दक्षिण-पूर्वी प्रांतों में बड़ी संख्या में इमारतें ध्वस्त हो गई थी। कई दिनों तक लगातार आए इस विनाशकारी भूकंप के झटकों का असर पड़ोसी देश सीरिया पर भी पड़ा जहां छह हजार लोगों की मौत हो गई।

—————

(Udaipur Kiran) पाश

Loving Newspoint? Download the app now