हरिद्वार, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । शहर के एक निजी हॉस्पिटल में 19 साल की लड़की की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों ने निजी हॉस्पिटल के डॉक्टरों पर गंभीर आरोप लगाएं हैं। लड़की की मौत के बाद परिजन आक्रोशित हो गए और डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया।
प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एसआर मेडिसिटी अस्पताल को घटना के बाद देर रात सील कर दिया है। एसडीएम जितेंद्र सिंह ने बताया कि अस्पताल को सील कर दिया गया है। साथ ही पांच मरीजों को दूसरे अस्पताल में ट्रांसफर कर दिया गया है। आगे की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग ने टीम बना दी है। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
मृतक के परिजनों का आरोप है कि शुक्रवार को पेट दर्द की शिकायत पर लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। परिजनों ने बताया कि इंजेक्शन देने के बाद बच्ची की तबीयत खराब होने लगी और शनिवार सायं लड़की ने दम तोड़ दिया। लड़की की मौत के बाद डॉक्टर अस्पताल से फरार हो गए, वहीं परिजन अस्पताल के बाहर ही डटे रहे। परिजनों ने निजी हॉस्पिटल के डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। घटना के बाद अस्पताल को देर रात सील कर दिया गया है।
प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने शुरुआती जांच में खामियां मिलने के बाद अस्पताल को सील किया है। वहीं सीएमओ ने पूरे मामले की जांच के लिए एक टीम गठित कर दी है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
भोजपुरी की 'धक धक गर्ल' ने Bigg Boss 19 में उड़ाया गर्दा, घाघरा- चोली पहन लूटने आई दिल, नीलम का ग्लैमर है सुपरहिट
बिग बॉस 19 का भव्य प्रीमियर: प्रतियोगियों की सूची और सलमान खान की मेज़बानी
War 2: बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद 250 करोड़ का आंकड़ा पार
बनारस रेल इंजन कारखाना ने रेलवे ट्रैक पर सोलर पैनल लगाकर रचा इतिहास, भारत बना दुनिया का तीसरा देश
'ब्रूक, गिल..', मोईन अली और आदिल राशिद ने बताए अगले फैब-4, दो भारतीय खिलाड़ियों के नाम हैं शामिल