रायपुर, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । रायपुर पुलिस ने शुक्रवार को नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए हेरोइन (चिट्टा) की तस्करी के अंतरराज्यीय सिंडिकेट का पर्दाफाश किया है। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और कबीर नगर पुलिस ने जालंधर (पंजाब) से हेरोइन सप्लाई करने वाले गिरोह के मुख्य सप्लायर मनमोहन सिंह संधू उर्फ जग्गू सहित छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। इनके कब्जे से 273.19 ग्राम हेरोइन जब्त की गई, जिसकी कीमत लगभग 57 लाख रुपये आंकी गई है।
बीते 21 अगस्त को एण्टी क्राइम एवं साइबर यूनिट को सूचना मिली थी कि, कबीरनगर थाना क्षेत्र के हीरापुर स्थित वेदांत वाटिका के पास एक व्यक्ति हेरोइन की बिक्री के लिए ग्राहक तलाश रहा है। पुलिस ने दबिश देकर मनमोहन सिंह संधू उर्फ जग्गू को पकड़ लिया। पूछताछ में पता चला कि पंजाब का एक तस्कर उसे माल सप्लाई करता है और वह रायपुर में अपने डिस्ट्रीब्यूटरों को बेचता है।
पुलिस ने एक साथ दबिश देकर विजय मोटवानी-हीरापुर, भूषण शर्मा -टाटीबंध, दिव्या जैन-टाटीबंध, नितिन पटेल- रीवा (म.प्र.) और जसप्रीत कौर- हीरापुर को भी गिरफ्तार किया। इनके पास से हेरोइन के साथ 5 मोबाइल फोन और एक दोपहिया वाहन भी जब्त किया गया। जब्त मशरूका की खुदरा मूल्य लगभग 57 लाख रुपये आंकी गई।
आरोपित वीडियो व लोकेशन शेयरिंग के जरिए माल की सप्लाई करते थे। विजय मोटवानी स्कूटर पर घूम-घूमकर हेरोइन की खपत करता था। भूषण शर्मा पहले से ही एनडीपीएस एक्ट के दूसरे मामले में वांछित था। गिरोह का संचालन आधुनिक तकनीकों से किया जा रहा था। मुख्य सप्लायर मनमोहन सिंह संधू अपने डिस्ट्रीब्यूटर्स विजय मोटवानी और भूषण शर्मा के जरिए नशे का जाल फैला रहा था। आरोपितों के विरूद्ध थाना कबीर नगर में अपराध क्रमांक 183/25 धारा 21बी, 21(सी), 29 नारकोटिक एक्ट तथा 111 बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
एसएसपी डॉ. लाल उमेंद सिंह ने बताया कि, रायपुर पुलिस का हेरोइन के खिलाफ अभियान लगातार जारी है और सिंडिकेट्स के अंतरराज्यीय व अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में काम हो रहा है। अब तक रायपुर पुलिस ने नशे के अलग-अलग मामलों में 34 आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लगभग 1 करोड़ 57 लाख रुपये कीमत की हेरोइन जब्त की गई है।
(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर
You may also like
मौत की झूठी खबर पर भड़के अभिनेता रजा मुराद, दर्ज कराई शिकायत
गोविंदा और सुनिता के बीच तलाक की अफवाहें: क्या है सच?
मेष राशिफल 23 अगस्त 2025: आज सितारे खोलेंगे आपके भाग्य का राज!
Indore: मुक्तिधाम से गायब हो गई 'खोपड़ी', चिता पर रखे थे अंडे, शराब और सिंदूर... आखिर कौन है जिसने कर दी तंत्र क्रिया?
पीएम मोदी सेमीकॉन इंडिया 2025 का करेंगे उद्घाटन