उदयपुर, 8 मई . धर्मोत्सव समिति उदयपुर के तत्वावधान में भगवान जगन्नाथ की वार्षिक रथ यात्रा इस वर्ष 27 जून 2025 (आषाढ़ शुक्ल द्वितीया) को शहर में श्रद्धा, उल्लास और भक्ति भाव से निकाली जाएगी. विशेष बात यह है कि इस बार रथ यात्रा नए मार्ग से निकलेगी, जिसकी रूपरेखा को लेकर धर्मोत्सव समिति अध्यक्ष दिनेश मकवाना, रथ यात्रा समिति अध्यक्ष राजेंद्र श्रीमाली और पुजारी परिषद के हेमेंद्र पुजारी के बीच विचार-विमर्श हुआ.
समिति के प्रवक्ता राजेंद्र सेन ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा दोपहर 3 बजे जगदीश चौक से प्रारंभ होगी. इसमें विभिन्न समाजों, संगठनों एवं हजारों श्रद्धालुजन शामिल होंगे. भजन मंडलियाँ, महिलाएँ सिर पर कलश लेकर, बैंड-बाजों की मधुर धुनों पर घोड़े, ढोल-नगाड़े और भक्तों के समूह नृत्य यात्रा को भव्यता प्रदान करेंगे.
इस बार नया रथ मार्ग जगदीश चौक, घंटाघर, मोती चोहट्टा, हरबेन जी का खुर्रा, हाथीपोल, अश्विनी बाजार, दिल्ली गेट, बापू बाजार, सूरजपोल अस्थल मंदिर, आरएमवी रोड, अमल का कांटा, कालाजी गोराजी, रंग निवास, भटियाणी चौहट्टा से पुन: जगदीश चौक का रहेगा.
पूरे रथ मार्ग को ध्वज पताकाओं से सजाया जाएगा और शहरवासियों से अपील की गई है कि वे अपने-अपने घरों पर भी ध्वज पताकाएँ लगाकर आयोजन में सहभागिता दें. रथ यात्रा की पूर्व संध्या पर भव्य भजन संध्या का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें ख्यातनाम कलाकार भक्ति रस की प्रस्तुति देंगे. आयोजन को सफल बनाने हेतु सभी समाजों व संगठनों से सहयोग की अपील की गई है.
—————
/ सुनीता
You may also like
ओडिशा : सीएम माझी ने विमानन को बढ़ावा देने के लिए पीएम मोदी को जताया आभार
सहवाग ने कहा, 'पाकिस्तान ने युद्ध को चुना है'
पुराने ₹10 नोट बेचकर कमाएं ₹25,000: जानें कैसे
Sahara India Pariwar: सहारा इंडिया परिवार के निवेशकों को अब मिलेगा पूरा पैसा, जानिए कैसे चेक करें अपना स्टेटस ˠ
समय आने पर सरकार से कई सवाल पूछे जा सकते हैं: राशिद अल्वी