बलरामपुर, 12 अप्रैल . नाबालिग लड़की से शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने वाले आरोपित को रामचंद्रपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने न्यायालय में पेश कर उसे जेल दाखिल कर दिया है.
पुलिस के द्वारा शनिवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, पीड़ित ने शुक्रवार को रामचंद्रपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उसने बताया कि नाबालिग लड़की के साथ आरोपित ओमप्रकाश यादव (21 वर्ष) ग्राम धरमी निवासी के द्वारा 10 दिसंबर 2024 से शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया है. जब शादी करने की बात कही तो इनकार कर जान से मारने की धमकी दे रहा है.
शिकायत पर रामचंद्रपुर पुलिस अपराध पंजीबद्ध कर जांच में जुट गई. रिपोर्ट दर्ज होने के चंद घंटे के अंदर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित ओमप्रकाश गुप्ता को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर बीते शुक्रवार को उसे न्यायालय में पेश करने के बाद जेल दाखिल कर दिया गया है.
/ विष्णु पाण्डेय
You may also like
वजन कम करने के लिए रोज सुबह करे ये काम, फिर देखे कमाल
गेहूँ के ज्वारे का रस: स्वास्थ्य के लिए चमत्कारी लाभ
शराबी को सिर्फ 10 दिन खिलाएं यह चीज, जिंदगी भर के लिए शराब छोड़ देगा
भारतीय करेंसी नोटों पर छपी ऐतिहासिक इमारतें: जानें कौन सी इमारत किस नोट पर है
दुनिया का अनोखा पेड़: पक्षियों के लिए जानलेवा