– अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच स्टेडियम में देखना होगा सस्ता
नई दिल्ली, 04 सितंबर (Udaipur Kiran) । आईपीएल टिकटों पर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) बढ़ा दिए जाने के बाद अब इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) देखना और भी महंगा हो जाएगा।
आईपीएल टिकटों पर लागू जीएसटी की दर 28 प्रतिशत से बढ़कर 40 प्रतिशत किये जाने के बाद 1000 रुपये के आधार मूल्य वाले टिकट की कीमत अब 1280 रुपये के बजाय 1400 रुपये हो जाएगी। हालांकि, नई संशोधित जीएसटी व्यवस्था के तहत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच देखना सस्ता हो सकता है। भारत में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों के टिकटों पर भी आईपीएल की तरह 28 फीसदी जीएसटी लगता था, लेकिन अब उस कर स्लैब को समाप्त कर दिया गया है।
प्रेस सूचना ब्यूरो (पीआईबी) के मुताबिक आईपीएल जैसे खेल आयोजनों’ पर 40 फीसदी जीएसटी लागू है, लेकिन यह दर ‘मान्यता प्राप्त खेल आयोजनों में प्रवेश’ पर लागू नहीं होती है। यह एक ऐसी श्रेणी है, जिसमें टिकट की कीमत 500 रुपये से अधिक होने पर 18 फीसदी जीएसटी लगता है। जीएसटी दरों में बदलाव 22 सितंबर से लागू होंगे।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
इंग्लैंड ने रचा इतिहास: तीसरे वनडे में दर्ज की 342 रनों से जीत, दक्षिण अफ्रीका ने 2-1 से सीरीज अपने नाम किया
चंद्रग्रहणः आसमान में दिख रहा अद्भुत नजारा, उज्जैन में आरती के बाद महाकाल मंदिर के पट बंद
इंसान या जानवर` ट्रेन के सामने आ जाए तो भी ड्राइवर ब्रेक क्यों नहीं मारता है? वजह हैरान कर देगी
चाय पीना आदत` नहीं, शरीर के लिए रोज़ का जहर है! राजीव दीक्षित जी के आयुर्वेदिक विचार पर आधारित..
दिल्ली की बाढ़ पर जुबानी जंग, कपिल मिश्रा और केजरीवाल आमने-सामने