शिमला, 18 अप्रैल . हिमाचल दिवस के राज्य स्तरीय समारोह के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने 90 वर्षीय वरिष्ठ समाजसेवी हरि सिंह राणा से मुलाकात कर उनकी पुस्तक ‘मेरे अच्छे दिन’ का विधिवत विमोचन किया. इस अवसर पर हरि सिंह राणा पारंपरिक पांगी टोपी पहने हुए थे और मुख्यमंत्री ने उन्हें ससम्मान अपने साथ बिठाकर आत्मीय बातचीत की.
मुख्यमंत्री ने समाज सेवा के प्रति श्री राणा की निष्ठा और समर्पण की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं. इस दौरान हरि सिंह राणा ने पांगी क्षेत्र से जुड़ी कई विकासात्मक मांगों को लेकर एक ज्ञापन भी मुख्यमंत्री को सौंपा, जिस पर मुख्यमंत्री ने सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया.
भावनात्मक संवाद के दौरान राणा ने अपने जीवन के कुछ विशेष क्षणों को साझा करते हुए बताया कि वे पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से दिल्ली में मिले थे और 1984 में इंदिरा गांधी की पांगी यात्रा उनके लिए अविस्मरणीय अनुभव रही.
उन्होंने सरकार के समावेशी और बहुआयामी विकास की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की. मुख्यमंत्री ने दुर्गम जनजातीय क्षेत्रों की प्रगति के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई और श्री राणा के योगदान को प्रेरणादायक बताया.
—————
/ उज्जवल शर्मा
You may also like
कांग्रेस 25 अप्रैल से 30 मई के बीच देश भर में रैलियां कर देगी गुजरात अधिवेशन का संदेश
पंचकूला को स्मार्ट सीटी बनाना सरकार का ध्येय : नायब सिंह सैनी
हलाला के लिए हैवान बना पति! बेगम को घसीटते हुए लाकर जबरदस्ती मौलाना की बांहों में सुलाया, महिला छोड़ने की लगाती रही गुहार▫ ⑅
'अगर सुप्रीम कोर्ट कानून बनाता है तो संसद को बंद कर देना चाहिए', भाजपा सांसद निशिकांत दुबे का विवादित बयान
उद्धव और राज ठाकरे के बीच गठबंधन की संभावना नहीं : संजय शिरसाट