दुमका, 2 नवंबर (Udaipur Kiran) . जिले के जामा थाना क्षेत्र के सुगनीबाद गांव के निवासी 50 वर्षीय सुबालक बघोत की मौत बिजली के करंट लगने से sunday को हो गई. जबकि पत्नी घायल बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार सुबालक की पत्नी पिंकू देवी कपड़ा सुखाने के लिए घर के पास रखे लोहे के पाइप पर कपड़े पसार रही थी.
इसी दौरान अचानक पाइप में करंट आ जाने से पत्नी को करंट लग गया. जिसे देख उसे बचाने के लिए पति सुबालक बघोत आये तो सुबालक करंट के चपेट में आ गये. जिससे उनकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई. जबकि पत्नी बूरी तरह से घायल हो गई. परिजनों ने इलाज के लिए उसे फुलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गये. जहां पिंकू देवी की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया. इस घटना से आसपास के ग्रामीण में शोक की लहर दौड़ गई. सुबालक का एक बेटा और एक बेटी है.
—————
(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार
You may also like

बटन वाले इस फोन में मिलती है टचस्क्रीन, आएगा स्मार्टफोन का मजा, कीमत सुनकर कर देंगे ऑर्डर

Telangana News: शख्स ने पत्नी, साली और बच्चे को मार डाला, बेटी पर भी किया जानलेवा हमला, फिर की खुदकुशी, तेलंगाना में सनसनी

प्यारˈ के चक्कर में युवक बन गया युवती, पति-पत्नी की तरह रहने भी लगे, लेकिन जब मोहभंग हुआ तो ..﹒

Aadhaar Update : UIDAI ने आसान की आधार अपडेट प्रक्रिया, अब घर बैठे होगा सब काम

किट खरीदने तक के नहीं थे पैसे, पर कारपेंटर पिता ने दिया बलिदान, बेटी अब वर्ल्ड कप जीतकर बन गई नेशनल हीरो!





