बलरामपुर, 22 अप्रैल . बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर एसडीएम की निजी कार मंगलवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गई. यह हादसा बलरामपुर कलेक्ट्रेट से पहले एनएच 343 में हुआ है. गनीमत रही कि चालक और एसडीएम नीरनिधि नंदेहा हादसे में दोनो सकुशल बच गए.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एसडीएम नीरनिधि नंदेहा मंगलवार को वाड्रफनगर से बलरामपुर कलेक्टर में आयोजित समय-सीमा की बैठक में शामिल होने के लिए निकले. इसी दौरान कलेक्ट्रेट से पहले एनएच 343 में उनकी निजी कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरकर गढ्ढे जा गिरी.
बताया जा रहा है कि गाड़ी की रफ्तार ज्यादा होने और जर्जर सड़क की स्थिति के कारण यह हादसा हुआ है. सूचना के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की सहायता से कार को बाहर निकाला गया. एसडीएम नीरनिधि नंदेहा ने बताया कि हादसा में किसी भी प्रकार की कोई चोट किसी को नहीं आई है. हम सभी सकुशल है और मीटिंग अटेंड कर अब वापस लौट रहे है.
/ विष्णु पाण्डेय
You may also like
Vaibhav Suryavanshi के आईपीएल डेब्यू पर बड़ी बात बोल गए बासित अली, यहां जानें क्या कहा
Savings Account: इन बैंकों ने घटाई सेविंग अकाउंट की ब्याज दरें, नए रेट्स जानें तुरंत!
अप्लॉज एंटरटेनमेंट ने यूट्यूब पर लॉन्च किया एनिमेशन चैनल 'अप्लाटून'
3,521% टैरिफ: सौर पैनल आयात पर ट्रंप का सख्त रवैया, इन देशों पर बरसा अमेरिका का कहर
अहमदाबाद में कांग्रेस के अधिवेशन से घबराई सरकार, नेशनल हेराल्ड केस में लगाए जा रहे झूठे आरोप : उदित राज