बिश्केक (किर्गिस्तान), 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Indian अंडर-17 महिला Football टीम ने इतिहास रचते हुए 20 साल बाद एएफसी अंडर-17 महिला एशियन कप 2026 के लिए क्वालिफाई कर लिया है. भारत ने शुक्रवार को डोलन ओमुर्जाकोव स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में उज्बेकिस्तान को 2-1 से हराकर यह उपलब्धि हासिल की.
मैच में भारत ने पिछड़ने के बाद शानदार वापसी की. हेड कोच जोआकिम एलेक्ज़ेंडरसन के रणनीतिक बदलाव ने मैच का रुख बदल दिया. उन्होंने 40वें मिनट में बोनिफिलिया शुल्लाई की जगह थंदमनी बास्के को मैदान पर उतारा. बास्के ने 55वें मिनट में गोल कर भारत को बराबरी पर ला दिया और फिर 66वें मिनट में अनुष्का कुमारी को पास देकर दूसरा गोल कराने में अहम भूमिका निभाई.
इससे पहले उज्बेकिस्तान की शकज़ोदा अलीखोनोवा ने 38वें मिनट में गोल कर टीम को बढ़त दिलाई थी. हालांकि Indian टीम ने दूसरे हाफ में शानदार नियंत्रण दिखाते हुए मैच अपने नाम किया और क्वालिफिकेशन पक्का कर लिया.
यह पहला मौका है जब Indian अंडर-17 महिला टीम ने मेरिट के आधार पर एएफसी एशियन कप में जगह बनाई है. भारत आखिरी बार 2005 में इस टूर्नामेंट में खेला था, जब 11 टीमों को सीधे प्रवेश मिला था. लेकिन क्वालिफिकेशन सिस्टम लागू होने के बाद अब तक भारत को कभी जगह नहीं मिल पाई थी.
अब भारत की सीनियर महिला टीम, अंडर-20 महिला टीम और अंडर-17 महिला टीम तीनों ही महाद्वीपीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगी.
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
छठ से पहले भक्ति गीत 'नइहर के छठिया' रिलीज, ब्यूटी पांडे की मधुर आवाज ने मोहा श्रोताओं का मन
कप्तान गिल ने रोहित-कोहली को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- हमारे बीच कुछ...
छत्तीसगढ़: डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने नक्सलियों के आत्मसमर्पण पर जताई खुशी, पीएम मोदी और अमित शाह को दिया श्रेय
CMAT 2026 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू: जानें कैसे करें आवेदन
IBPS SO 2025 Preliminary Results Announced: Check Your Status Now