गौतमबुद्ध नगर, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के गाैतमबुद्ध नगर जिले में थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 105 के पास एक व्यक्ति sunday रात को शराब के नशे में असंतुलित होकर बड़े नाले में गिर गया. इस घटना में नाले में भरे पानी में डूबने की वजह से उसकी मौत हो गई. उसके भाई ने पुलिस को सूचना दी है.
थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि sunday की देर रात को विनीत ने थाना सेक्टर 39 पुलिस को सूचना दी कि उसका 30 वर्षीय भाई कुलदीप पुत्र चंद्रपाल निवासी सेक्टर 105 मूलनिवासी जनपद कानपुर देर रात को असंतुलित होकर बड़े नाले में गिर गया. इस घटना में उसे चोट लगी तथा नाले में भरे पानी में डूबने की वजह से उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी
You may also like

भारत ने क्या किया कि थर-थर कांप रहा पाकिस्तान, कराची से लाहौर तक विमानों का रास्ता बदला

20 रुपये का ये चूर्ण कब्ज, एसिडिटी और वजन घटाने का रामबाण इलाज

किडनी फेल होने के बाद सिर्फ रात में ही दिखते हैं` ये बदलाव; 90% लोग कर देते हैं नज़रअंदाज़

SA टी-20 सीरीज में किस नंबर पर बैटिंग करेंगे बाबर आज़म? कोच माइक हेसन ने बताया अपना प्लान

IND vs SA सीरीज के लिए टीम का हुआ ऐलान, पिछला मैच जीतने के बावजूद भी बदला कप्तान, लंबे समय बाद इस खिलाड़ी की वापसी




