कानपुर, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के कानपुर जिले में चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) के झलकारी बाई छात्रावास में sunday को सांस्कृतिक कार्यक्रम नवरंग का आयोजन हुआ. छात्रा तिथि कटियार ने छात्रावास अधीक्षिका डॉ. अर्चना सिंह व सह-अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. संघमित्रा महापात्रा का स्वागत करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
सीएसए के मीडिया प्रभारी डॉ. खलील खान ने बताया कि कार्यक्रम में कृषि महाविद्यालय की द्वितीय वर्ष की छात्राओं हिमानी व श्रेजल आदि ने आकर्षक समूह नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया. तृतीय वर्ष की छात्रा अर्चना यादव ने प्रभावशाली शायरी प्रस्तुत की, जबकि अंजली यादव ने हृदयस्पर्शी कविता पाठ से सभी को भावविभोर कर दिया.
वहीं, वंशिता के मधुर गीत और परी दोजक के पारंपरिक Rajasthanी लोकनृत्य ने कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए. कार्यक्रम का सुंदर एवं सजीव संचालन कशिश मौर्य ने किया. छात्रावास की सभी छात्राओं ने पूरे उत्साह, सहयोग और सौहार्द के साथ कार्यक्रम में भाग लिया. इस मौके पर छात्रावास अधीक्षिका डॉ. अर्चना सिंह एवं सह-अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. संघमित्रा महापात्रा ने छात्राओं के उत्साह एवं प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा की. साथ ही भविष्य में भी ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए छात्राओं को प्रोत्साहित भी किया.———-
(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद
You may also like

मीन राशिफल 10 नवंबर 2025: व्यापार में मिलेगा अच्छा लाभ, आर्थिक स्थिति में होगा सुधार

कुंभ राशिफल 10 नवंबर 2025 : भाग्य का मिलेगा साथ, व्यापार में आएगी से चमकेगी किस्मत

सुबह खालीˈ पेट खा लें 2 काली मिर्च फिर जो होगा उसकी कल्पना भी नहीं कर सकते आप﹒

मकर राशिफल 10 नवंबर 2025: व्यापार में अच्छे संकेत, नौकरीपेशा लोगों के लिए दिन लाभदायक

नासा को झटका, ब्लू ओरिजिन को टालना पड़ा एस्केपेड मार्स मिशन का लॉन्च, खराब मौसम बना वजह




