कछार (असम), 18 अप्रैल . कछार जिले के लखीपुर विधानसभा क्षेत्र के दो जिला परिषद क्षेत्रों और 19 क्षेत्रीय पंचायत सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों की निर्विरोध जीत हुई है.
क्षेत्र में कुल चार जिला परिषद सीटों में से दो पर भाजपा प्रत्याशी पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं.
विशेष रूप से, बरथल-हरिनगर सीट से बिजेयता महतो विजयी घोषित किए गए हैं, वहीं लखीपुर-दिलखुश सीट से सीमा देब निर्विरोध जीत गई हैं.
इसके अलावा, इस क्षेत्र के अंतर्गत कुल 31 पंचायत सीटों में से 19 पर भाजपा के उम्मीदवार बिना किसी मुकाबले के विजयी घोषित किए जा चुके हैं.
यह प्रदर्शन पंचायत चुनाव में भाजपा की मजबूत स्थिति को दर्शाता है.
/ श्रीप्रकाश
You may also like
वित्त वर्ष 2025 में भारत का फार्मा निर्यात 30 बिलियन डॉलर के पार, अमेरिका शीर्ष बाजार
राजस्थान: MBBS-BDS अधिकारियों के लिए '62' वाला गुड न्यूज, लेकिन इनके लिए हैं 'बुरी खबर'; जानें
सिंथनटॉप पर बर्फबारी के बाद आज और कल एनएच 244 वाहनों की आवाजाही के लिए रहेगा बंद
जन्मदिन पार्टी से लौट रहे तीन दोस्तों को पिकअप ने रौंदा, दो की मौत
MS Dhoni: क्रिकेटर धोनी फिल्मों में करेंगे डेब्यू! करण जौहर के नए प्रोजेक्ट में बने 'लवर बॉय'