धर्मशाला, 28 अप्रैल .
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट धर्मशाला में होने वाले तीन आईपीएल मैचों के दौरान करीब 900 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभालेंगे. मैचों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सहित शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त बनाने के लिए भी प्लान बनाया गया है. मैचों के दौरान पुलिस मैदान, फुटबॉल ग्रांउड व दाड़ी में वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी. पुलिस विभाग ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरे शहर को छह सेक्टर में बांटा गया है. पुलिस विभाग की ओर से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक्शन प्लान तैयार कर लिया गया है. जिसमें टीमों के पंहुचने से पूर्व 30 अप्रैल को ही पुलिस जवानों की शहर के चप्पे-चप्पे में तैनाती कर दी जाएगी. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में होने वाले तीन आईपीएल मैचों के लिए पुलिस मैदान धर्मशाला, फुटबॉल ग्रांउड चरान व दाड़ी मेला ग्रांउड में पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी. साथ ही वीवीआईपी पार्किंग साई मैदान में रहेगी, जबकि बॉयज स्कूल में मीडिया पार्किंग होगी. साथ ही आईपीएल मैचों वाले दिन चार, आठ व 11 मई के लिए शहर में ट्रैफिक प्लान भी बनाया गया है. जिसमें कॉलेज से स्टेडियम रोड़ व आईटीआई दाड़ी मार्ग में वाहनों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रखी जाएगी. जबकि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को वनवे में भी तबदील किया जाएगा.
उधर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि मैचों के दौरान 900 के करीब जवानों की तैनाती की जाएगी. उन्होंने बताया कि ट्रैफिक प्लान भी तैयार किया गया है, जिसके तहत ही वाहनों की आवाजाही करवाई जाएगी. मैचों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और ट्रैफिक व्यवस्था एक बड़ी चुनौती रहती है जिसे बेहतर तरीके से व्यवस्थित करने के लिये योजना तैयार की गई है.
धर्मशाला में आईपीएल के खेले जाएंगे तीन मैच
धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में इस सीजन के तीन आईपीएल मैच खेले जाने हैं. पंजाब किंग्स के होम ग्राउंड धर्मशाला में पंजाब चार मई को अपना पहला मैच लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ खेलेगा. वहीं आठ मई को पंजाब की भिड़ंत दिल्ली कैपिटल्स के साथ होगी. यह दोनों मैच शाम साढ़े सात बजे शुरू होंगे. वहीं 11 मई को पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच दिन में साढ़े तीन बजे से मैच शुरू होगा.
/ सतिंदर धलारिया
You may also like
जम्मू-कश्मीर विधानसभा सत्र: उमर अब्दुल्ला ने पहलगाम में प्रत्येक मृतक का नाम लिया
खेल के क्षेत्र में श्रीजेश पीआर को पद्म भूषण, आर अश्विन और सत्यपाल सिंह पद्मश्री से सम्मानित
मजे से खा रहे थे वेज बिरयानी…अचानक दांतों तले आ गई ऐसी चीज़ मच गया बवाल ⤙
हर भारतीय पाकिस्तान के खिलाफ चाहता है कार्रवाई : दिलीप घोष
गांधीनगर: बांग्लादेशियों के दस्तावेजों की जांच के लिए गुजरात पुलिस की टीम बंगाल रवाना