आरोपित फुरकान गिरफ्तार,टीम ने गुप्त रेकी कर पुख्ता जानकारी जुटाई
वाराणसी,14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के वाराणसी में पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के निर्देशन में गठित एसओजी-2 टीम ने दीपावली के पूर्व मंगलवार को चौक थाना क्षेत्र के राजादरवाजा में छापेमारी कर 170 किग्रा अवैध पटाखे के साथ दुकानदार को भी धर दबोचा. टीम की कार्रवाही से अवैध पटाखा का कारोबार करने वाले इलाकाई दुकानदारों में हड़कम्प मच गया. सभी मौके से हटबढ़ गए.
गिरफ्तार आरोपित फुरकान पुत्र स्वर्गीय फारुख, निवासी राजादरवाजा अपने घर में ही पटाखों का भंडारण कर रखा था. गिरफ्तार फुरकान को शाम को चौक थाने में बरामद अवैध पटाखों के साथ मीडिया के सामने पेश किया गया.
एसओजी —2 टीम की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार राजादरवाजा में अवैध पटाखों के भण्डारण की जानकारी पर गुप्त रेकी कर पुख्ता जानकारी जुटाई गईं . इसके बाद सही समय पर छापेमारी की गई. बताया गया गया कि एसओजी-2 टीम निरंतर अवैध गतिविधियों, विशेषकर विस्फोटक एवं प्रतिबंधित वस्तुओं के भण्डारण एवं बिक्री के विरुद्ध अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही कर रही है . पुलिस उपायुक्त (अपराध) सरवणन टी. के नेतृत्व में यह सफलता मिली. आरोपित से पूछताछ के साथ ही उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
BSSC Vacancy 2025: बिहार में 23000+ पदों पर सरकारी नौकरी, इंटर लेवल भर्ती में फिर शुरू हुए आवेदन
दिवाली के अगले दिन कार्तिक अमावस्या! 21 अक्टूबर को ये पूजा से मिलेगी धन वर्षा
Prashant Kishor Will Not Contest The Elections : प्रशांत किशोर खुद नहीं लड़ेंगे बिहार विधानसभा चुनाव, जन सुराज पार्टी के लिए 150 सीट जीतने का निर्धारित किया लक्ष्य
बिग बॉस 19 में मालती चाहर बनाम नेहल: कपड़ों पर तंज से बिगड़ा मामला, घरवाले हुए आगबबूला
धनतेरस 2025: लक्ष्मी जी नाराज़ हो जाएंगी! इन 6 चीजों को घर लाएंगे तो भूलेंगे सब शुभ फल