बार्सिलोना, 15 अप्रैल . सोमवार को खेले गए बार्सिलोना ओपन 2025 के मुकाबलों में विश्व नंबर 8 आंद्रे रूब्लेव और डेनमार्क के होल्गर रूने ने दमदार प्रदर्शन करते हुए अंतिम 16 में अपनी जगह बना ली.
रूब्लेव ने डी जोंग को दी करारी शिकस्त
रूसी स्टार आंद्रे रूब्लेव ने पहले दौर में डच खिलाड़ी जैस्पर डी जोंग को 6-1, 6-3 से हराकर टूर्नामेंट में शानदार आगाज किया. बीते कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे रूब्लेव ने इस मुकाबले में आक्रामक खेल दिखाया. पहले सेट में 5वें गेम में ब्रेक गंवाने के बाद रूब्लेव ने अगले छह गेम अपने नाम करते हुए सेट आसानी से जीत लिया.
दूसरे सेट में रूब्लेव ने 3-2 की बढ़त बनाई और अंत में डी जोंग की एक लंबी शॉट पर मैच अपने नाम कर लिया. बता दें कि रूब्लेव ने हाल ही में पूर्व वर्ल्ड नंबर वन मारात सफिन को अपना कोच नियुक्त किया है.
रूने ने भी किया शानदार प्रदर्शन
दिन के पहले मुकाबले में डेनमार्क के होल्गर रूने ने स्पेन के अनुभवी खिलाड़ी और संन्यास की घोषणा कर चुके अल्बर्ट रामोस-विनोलस को 7-5, 6-4 से हराकर अंतिम 16 में प्रवेश किया. पिछले हफ्ते मोंटे कार्लो मास्टर्स से फूड पॉइजनिंग के चलते हटने वाले रूने ने यहां 28 शानदार विनर्स लगाए.
मैच के बाद रूने ने कहा, “मोनाको में खराब हफ्ते के बाद यहां अच्छी शुरुआत करना जरूरी था. मैं फिलहाल फिट और स्वस्थ महसूस कर रहा हूं, जो मेरे लिए सबसे बड़ी राहत है.”
—————
दुबे
You may also like
IPL 2025 महा-मुकाबला: DC vs RR – संजू बनाम अक्षर, कौन मारेगा बाज़ी?
आपको भी मिलते है लड़कियों के ये 3 इशारे तो समझ जाइए लड़की आपको करती है नापसंद ☉
ड्रीम स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप फुटबॉल 2025: बालिका वर्ग में झारखंड एफए और बालक वर्ग में पंजाब एफसी ने जीता खिताब
ईडी ने महादेव सट्टेबाजी ऐप से जुड़े मामले में कई राज्यों में की छापेमारी
यमुनानगर: विवाहिता ने ली फांसी, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका