पानीपत, 24 अप्रैल . उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया ने गुरुवार को आयोजित जिला टास्क फोर्स की बैठक में अवैध खनन पर रोक लगाने को लेकर दिशा निर्देश दिए. उपायुक्त ने बताया कि अब तक 12 व्यक्तियों के खिलाफ अवैध माईनिग को लेकर एफआईआर अर्ज की गई है व 7 वाहनों को सीज किया जा चुका है.
उपायुक्त ने कहा कि जिले में अवैध माईनिंग का कार्य किसी भी सूरत में नही होना चाहिए. अधिकारियो को जहां पर अवैध माईनिग की गुंजाईश नजर आये तुरंत कार्यवाही करनी होगी. उन्होंने अधिकारियों को कार्य में और तेजी लाने व ज्यादा से ज्यादा चालान करने और एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए.
उपायुक्त ने कहा कि अवैध माईनिंग का जो लोग कार्य कर रहे हैं. उनके खिलाफ हर प्रकार से सख्ती बरतनी होगी. उन्होंने माईनिंग अधिकारी को रात्रि के वक्त भी और चौकसी बरतने व उन स्थानों का चयन करने के निर्देश दिए जहां पर माईनिंग का कार्य रात्रि के वक्त हो रहा है.
उपायुक्त ने पुलिस अधिकारियों को भी इस तरह के अवैध माईनिंग के कार्य में ज्यादा से ज्यादा एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए. इस मौके पर पानीपत एसडीएम ब्रहमप्रकाश, समालखा एसडीएम अमित कुमार, इसराना एसडीएम आशिष वशिष्ठï, उप पुलिस अधीक्षक सतीश वत्स, माईनिंग अधिकारी निरंजन सिंह आदि मौजूद रहे.
—————
/ अनिल वर्मा
You may also like
निक जोनास का 'अप्रैल फूल्स' वाला मोमेंट, तस्वीरें शेयर कर बोले- 'देखों, मैं मुस्कुरा रहा हूं'
श्रीकृष्ण की नारायणी सेना कौरवों की तरफ से क्यों लड़ी थी? वहज जानकर होगी हैरानी ⤙
बेहद चमत्कारी है सुखदेव माता का मंदिर, लकवा रोगी भी चलने लगता है, भरती है निसंतानों की गोद ⤙
पाकिस्तान ने भारतीय हवाई हमलों में मारे गए आतंकवादियों को मार गिराया। सेना के बंकर में शरण लेना
सोने की कीमतों में गिरावट की संभावना: जानें निवेशकों के लिए क्या है खास