फतेहपुर, 26 अप्रैल . जम्मू काश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा निर्दोष पर्यटकों की निर्मम हत्या के विरोध में शनिवार को राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन ने कड़ी निंदा करते हुए कैंडिल मार्च निकाल कर मृत आत्माओं के प्रति शोक संवेदनाएं प्रकट कर श्रद्धांजलि अर्पित किया.
कस्बा कोड़ा जहानाबाद में आज शाम को राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के प्रदेश कोषाध्यक्ष विशाल ओमर उर्फ बड़े के नेतृत्व में बड़ी तादाद में संगठन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने पर्यटकों पर कायराना हमला करके 28 निर्दोष लोगों को मौत के घाट उतारे जाने पर कड़ी निंदा की तथा थाना मोड़ से मोहल्ला चौक होते हुए राजकीय बस स्टाप तक कैंडिल मार्च निकाला और दिवंगत आत्माओं के प्रति दुखद संवेदनाएं प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की. दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी.
इस मौके पर राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के प्रदेश कोषाध्यक्ष विशाल ओमर ने कहा कि कश्मीर के पर्यटन स्थल पहलगाम में जिस तरह से आतंकवादियों द्वारा धर्म पूंछ कर नृशंसता व कायरता से निर्दोष पर्यटकों को निशाना बनाया है अत्यंत दुखद, कष्टदायी व निंदनीय घटना है. आतंकियों की इस दरिंदगी की जितनी भर्त्सना की जाए वह कम है. उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार से इस कायरतापूर्ण घटना के जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की.
इस मौके पर संगठन के नगर अध्यक्ष मोहम्मद असलम, भाजपा मंडल अध्यक्ष नितिन ओमर, सभासद महेश चौरसिया, विष्णु ओमर, डा. ओम प्रकाश पाल मयंक ओमर, अशोक गुप्ता, रज्जन लाल गुप्ता, शकील, शाहिद, रमजानी, लल्लू ओमर आदि लोग शामिल रहे.
/ देवेन्द्र कुमार
You may also like
आखिर क्यों मनाई जाती है एकदंता संकष्टी चतुर्थी? कैसे शुरू हुई परंपरा?
मॉर्निंग की ताजा खबर, 14 मई: लुंगी में थाइलैंड भागे बांग्लादेश के पूर्व राष्ट्रपति, ट्रंप का सीरिया से प्रतिबंध हटाने का ऐलान, पीएम मोदी की फटकार से बौखलाया पाकिस्तान... पढ़ें अपडेट्स
संभल हिंसा मामले में महिला आरोपी को मिली जमानत, 79 अन्य अभी भी जेल में
आज का मीन राशि का राशिफल 14 मई 2025 : रिश्तेदारों के बीच जलन की भावना रहेगी
आज का तुला राशिफल, 14 मई 2025 : कार्यक्षेत्र में सावधानी बरतें, जल्दबाजी में निर्णय लेने से बचें